
CG NEWS : लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए प्रत्यक मतदाता को मतदान करना प्रथम कर्तव्य- विजय देवांगन
लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए प्रत्यक मतदाता को मतदान करना प्रथम कर्तव्य- विजय देवांगन
गोपाल सिंह विद्रोही //प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़//बिश्रामपुर -जो लोकतंत्र में करता है विश्वास वे सत प्रतिशत करें मतदान।मतदान लोकतंत्र का आत्मा है। यदि लोकतंत्र को जीवित बनाए रखना है तो प्रत्येक मतदाता को मतदान करना मूल कर्तव्य बन जाता है।
उक्त बातें राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक विजय देवाँगन ने कही। इन्होने आगे कहा कि मतदान लोकतंत्र का अभिन्न अंग है,लोकतांत्रिक व्यवस्था के अंतर्गत आपको स्वतंत्र मतदान करने का अधिकार है,जिसमें आप अपनी पसंद के अनुसार सरकार चुन सकते हैं,जातिवाद एवं निजी स्वार्थ से ऊपर उठकर राष्ट्रहित में मतदान करें, मतदान जागरूकता अभियान के कार्यक्रम में अग्रसेन भवन विश्रामपुर में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय पदाधिकारी,वरिष्ठ प्रचारक एवं पश्चिम क्षेत्र सह संपर्क प्रमुख विजय देवांगन ने आगे कहा कि यदि आप अपने पसंद का सरकार चाहते हैं तो मतदान एक बेहतरीन एवं सरल तरीका है।चुनाव में मतदान करने से आप लोगों को यह सुनिश्चित करने में मदद मिलती है कि देश को बेहतर,विकसित,समृद्ध एवं सुरक्षा प्रदान करने वाली सरकार का गठन हो सके,मतदाता जागरूकता अभियान के निमित्त मेरा सभी से अपील है कि आप लोग टोली बनाकर,पोस्टर पंपलेट एवं नुक्कड़ सभा के माध्यम से घर-घर,गांव-गांव एवं प्रत्येक वार्डों में जाकर मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान,शत प्रतिशत मतदान करने हेतु प्रेरित एवं जागरूक करें।कार्यक्रम का संचालन विजय शर्मा जिला सह कार्यवाह ने किया।
कार्यक्रम में राजकुमार चंद्रा प्रमुख प्रांत धर्म-जागरण तथा संभाग मतदाता जागरण अभियान,कोरिया विभाग प्रमुख नागेश नाथ योगी,भानुप्रताप विभाग सह कार्यवाह,सत्यम गर्ग जिला सह संघचालक,पूरन यादव खंड संघचालक,नगर संघचालक कुलवंत सिंह,सुजीत सिंह महामंत्री भारतीय मजदूर संघ,महेश गुप्ता अध्यक्ष वनवासी कल्याण आश्रम,राजेश अग्रवाल सचिव वनवासी कल्याण आश्रम सहित राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के अनुषांगिक संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता काफी संख्या में उपस्थित थे।कार्यक्रम को सफल बनाने मे मयंक गोयल,विष्णु अग्रवाल,मुकेश राणा,आनंद शर्मा आदि की प्रमुख भूमिका रही।