
कलेक्टर ने दी विकास कार्यों को गति देने के निर्देश, पीएम किसान सम्मान निधि और आयुष्मान योजना पर विशेष जोर
कलेक्टर ने दी विकास कार्यों को गति देने के निर्देश, पीएम किसान सम्मान निधि और आयुष्मान योजना पर विशेष जोर
राजनांदगांव, 25 फरवरी 2025। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने जिले में विकास कार्यों की प्रगति सुनिश्चित करने और विभिन्न योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अधिक से अधिक किसानों को लाभान्वित किया जाए और इसमें आ रही तकनीकी दिक्कतों का शीघ्र समाधान किया जाए।
समस्याओं के शीघ्र निराकरण पर जोर
कलेक्टर ने पीजीएन, पीजी पोर्टल, मुख्यमंत्री जनदर्शन पोर्टल और जन चौपाल में लंबित प्रकरणों की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपनी योजनाओं की भौतिक और वित्तीय प्रगति की अद्यतन जानकारी उपलब्ध कराएं।
धान उपार्जन और खाद-बीज आपूर्ति की समीक्षा
बैठक में कलेक्टर ने खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के तहत कस्टम मिलिंग, चावल जमा, धान खरीदी और धान के उठाव की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने धान उपार्जन केंद्रों से संग्रहण केंद्रों तक धान के सुरक्षित भंडारण पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। साथ ही, खाद और बीज की सतत आपूर्ति बनाए रखने के लिए अधिकारियों को सतर्क रहने को कहा।
आयुष्मान योजना में तेजी लाने के निर्देश
कलेक्टर अग्रवाल ने आयुष्मान कार्ड को जनसामान्य के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए नगरीय क्षेत्रों में ई-केवाईसी शीघ्र पूर्ण करने और ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकाधिक कार्ड बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयुष्मान वय वंदना कार्ड पंजीयन पर विशेष ध्यान देने को कहा।
जल संरक्षण और गर्मी के प्रभाव को कम करने की योजना
उन्होंने गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए जल संरक्षण पर विशेष ध्यान देने और ऐसे ग्रामों को चिन्हित करने के निर्देश दिए, जहां भू-जल स्तर नीचे चला जाता है। जिला पंचायत सीईओ सुरूचि सिंह ने बताया कि मनरेगा के तहत तालाब निर्माण और गहरीकरण का कार्य किया जा रहा है।
डीएमएफ मद से जनहित के कार्यों के लिए प्रस्ताव
कलेक्टर ने जिला खनिज निधि (DMF) से जनहित से जुड़े कार्यों के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए, जिससे क्षेत्र में आधारभूत सुविधाओं को मजबूती दी जा सके।
अन्य महत्वपूर्ण निर्देश
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में बैंक में लंबित प्रकरणों का शीघ्र निपटान हो।
फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को दवा खाने के लिए प्रेरित किया जाए।
प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, मनरेगा, स्वच्छता सर्वेक्षण और अन्य योजनाओं की नियमित समीक्षा हो।
जर्जर आंगनबाड़ी केंद्र और स्कूल भवनों को हटाकर नए भवनों के लिए प्रस्ताव तैयार किए जाएं।
बैठक में वनमंडलाधिकारी आयुष जैन, अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, अपर कलेक्टर श्रीमती शीतल बंसल, एसडीएम राजनांदगांव खेमलाल वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।