
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा
Ambikapur News : सीतापुर तहसील में सांप काटने से 2 लोगों की मृत्यु……
परिजनों को देने 8 लाख रुपये स्वीकृत.....
सीतापुर तहसील में सांप काटने से 2 लोगों की मृत्यु……
P.S.YADAV/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// सरगुजा जिले के तहसील सीतापुर के ग्राम बनेया निवासिनी चंदकांति पति कपिल देव एवं ग्राम हरदीसांड़ निवासी प्रमोद मिंज आत्मज मधु मिंज की मृत्यु सांप काटने से हो गई थी। अपर कलेक्टर द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र के खण्ड 6-4 के संशोधित प्रावधान के तहत मृतक के परिजन को वितरित करने के लिए 4-4 लाख रुपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई है।