
पलामू: स्कॉर्पियो लूटकर भाग रहे तीन अपराधी गिरफ्तार, हथियार और वाहन बरामद
पलामू: स्कॉर्पियो लूटकर भाग रहे तीन अपराधी गिरफ्तार, हथियार और वाहन बरामद
पलामू, 23 मार्च 2025 – छतरपुर थाना क्षेत्र में बटाने डैम के पास चार अज्ञात अपराधियों ने एक काले रंग की स्कॉर्पियो (रजिस्ट्रेशन नंबर JH03U9999) लूट ली और फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई और थाना गश्ती दल ने ग्रामीणों के सहयोग से अपराधियों का पीछा किया।
भागने के दौरान अपराधियों की स्कॉर्पियो ग्राम सिल्दाग के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसके बाद पुलिस ने तीन अपराधियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और एक चाकू भी बरामद किया गया। स्कॉर्पियो को भी सुरक्षित जब्त कर लिया गया है। गिरफ्तार अपराधियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है, जबकि चौथे अपराधी की तलाश जारी है।
बरामद सामान:
1. लूटी गई स्कॉर्पियो (JH03U9999)
2. एक चाकू
3. चार मोबाइल फोन
4. एक मोटरसाइकिल
गिरफ्तार अपराधियों के नाम:
1. दीपक विश्वकर्मा (पिता- बलराम मिस्त्री, ग्राम- बाघमारा, थाना- छतरपुर)
2. प्रवेश यादव (पिता- स्व. महादेव यादव, ग्राम- जँघवल, थाना- छतरपुर)
3. नागेंद्र कुमार यादव (पिता- राम अवतार यादव, ग्राम- मसूरिया, थाना- पिपरा)
पुलिस चौथे अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। इस मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।