
सरहदी जिला कबीरधाम के अधिकारियों के साथ बेमेतरा पुलिस ने की अंतरजिला समन्वय बैठक
बेमेतरा – वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर सरहदी जिला कबीरधाम के अधिकारियों के साथ बेमेतरा पुलिस टीम ने चौकी दशरंगपुर में अंतरजिला समन्वय बैठक कर अवैध गतिविधियों और स्थायी वारंटियों की पतासाजी हेतु एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, डीएसपी राजेश कुमार झा, एसडीओपी बोडला संजय तिवारी व थाना लोहारा, पिपरिया, खम्हरिया, दाढी एवं पुलिस चौकी खण्डसरा प्रभारियों के साथ सार्थक चर्चा किया गया। जिसमें स्थायी वारंटियों की सुची साझा कर पता साजी करने एवं अंतर जिला चेक पोस्ट से समन्वय स्थापित कर अवैध परिवहन व अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही करने सहमति व्यक्त किये।