
सेल्फ स्टडी से UPSC में सफलता: अभिषेक अग्रवाल को कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने दी शुभकामनाएं
IAS में 243वीं रैंक हासिल करने वाले अभिषेक अग्रवाल को कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने किया सम्मानित। सेल्फ स्टडी और नियमित पढ़ाई से मिली सफलता की प्रेरक कहानी।
सेल्फ स्टडी और नियमित पढ़ाई से मिली सफलता: UPSC में चयनित अभिषेक अग्रवाल को कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने दी शुभकामनाएं
रायपुर, 28 अप्रैल 2025।भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) परीक्षा में 243वीं रैंक प्राप्त करने वाले अभिषेक अग्रवाल को कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने शुभकामनाएं दीं। डॉ. सिंह ने उन्हें शॉल और श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अग्रवाल ने युवाओं से अपील की कि सेल्फ स्टडी और नियमित पढ़ाई के जरिए UPSC जैसी कठिन परीक्षा में भी सफलता प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया।
अभिषेक अग्रवाल, सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी उमेश अग्रवाल के सुपुत्र हैं। उन्होंने बताया कि यह उनका छठवां अटैम्प्ट था, जिसमें उन्हें 243वीं रैंक मिली। इससे पहले 2021 में वे 254वीं रैंक के साथ भारतीय राजस्व सेवा (IRS) में चयनित हुए थे। वर्तमान में वे भारतीय वन सेवा (IFS) के अधिकारी हैं।
रायपुर के डीपीएस स्कूल से स्कूली शिक्षा और आईआईटी रुड़की से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक करने के बाद वे अखिल भारतीय इंजीनियरिंग सेवा (ESE) में भी चयनित हो चुके हैं।
अभिषेक अग्रवाल का संदेश युवाओं के लिए:
-
खुद पर विश्वास रखें और निरंतर मेहनत करें।
-
कोचिंग के साथ सेल्फ स्टडी को प्राथमिकता दें।
-
स्टैंडर्ड बुक्स का अध्ययन करें।
-
एआई टूल्स का उपयोग कर पढ़ाई को और सुलभ बनाएं।
-
भाषा की बाधा को तकनीक से दूर करें, दिल्ली जाकर कोचिंग करने की अब आवश्यकता नहीं।
-
टेस्ट सीरीज के माध्यम से समय-समय पर अपनी तैयारी का मूल्यांकन करें।
कार्यक्रम में एसएसपी डॉ. लाल उम्मेद सिंह, नगर निगम आयुक्त विश्वदीप, जिला पंचायत सीईओ कुमार विश्वरंजन और एसडीएम नंदकुमार चौबे ने भी अभिषेक अग्रवाल और उनके परिजनों का सम्मान किया।