
अंबिकापुर में ब्रह्माकुमारीज का समर कैंप “उमंग” प्रारंभ, व्यक्तित्व विकास की मिलेगी शिक्षा
प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज अंबिकापुर द्वारा आयोजित समर कैंप "उमंग" का भव्य उद्घाटन हुआ। 150 से अधिक बच्चों की सहभागिता के साथ यह कैंप नैतिक और व्यक्तित्व विकास पर केंद्रित है।
समर कैंप “उमंग” का भव्य उद्घाटन, बच्चों में होगा व्यक्तित्व और नैतिक मूल्यों का विकास
अंबिकापुर | 03 मई 2025|प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवा केन्द्र, नव विश्व भवन चोपड़ा पारा, अंबिकापुर द्वारा आयोजित दस दिवसीय समर कैंप “उमंग” का शुभारंभ आज गरिमामयी अतिथियों की उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। यह कैंप 2 मई से 11 मई तक आयोजित होगा, जिसमें बच्चों के व्यक्तित्व विकास, नैतिक उत्थान, एकाग्रता, सांस्कृतिक क्षमताओं और प्रतिस्पर्धात्मक भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अनेक गतिविधियां संचालित की जाएंगी।
उद्घाटन समारोह में महापौर मंजूषा भगत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। जिला पंचायत सीईओ विनय अग्रवाल, जिला परियोजना अधिकारी साक्षरता गिरीश गुप्ता, सहायक परियोजना समन्वयक संजय सिंह और राजयोगिनी बीके विद्या दीदी विशिष्ट अतिथियों के रूप में मंचासीन थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन से हुआ, तत्पश्चात ब्रह्माकुमारी बहनों ने अतिथियों का पारंपरिक स्वागत तिलक, बैज और पौध भेंटकर किया। स्वागत गीत “शुभ स्वागतम्, शत् स्वागतम्” की सुंदर प्रस्तुति बहन अदिति और मणिकणिका द्वारा दी गई।
बीके बहन प्रतिमा ने संस्था के उद्देश्यों, गतिविधियों और समाज में हो रहे सकारात्मक बदलावों की जानकारी दी। अतिथियों ने अपने विचार साझा करते हुए इस कैंप को बच्चों के लिए एक मील का पत्थर बताया।
राजयोगिनी बीके विद्या दीदी ने कहा, “व्यक्तित्व विकास ही इस समर कैंप का मूल उद्देश्य है। आज के बच्चे ही कल के राष्ट्र निर्माता हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि आत्मा का विकास ही वास्तविक आंतरिक विकास है।
अन्य वक्ताओं ने बच्चों को सकारात्मक सोच, समय प्रबंधन, आत्म अनुशासन और नैतिक मूल्यों को अपनाने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर अंबिकापुर के विभिन्न विद्यालयों से 150 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। समारोह में वरिष्ठ समाजसेवी मंगल पांडेय, समाजसेविका सुनिधि शुक्ला, हिना खान, सेवानिवृत्त डिप्टी कलेक्टर उपाध्याय जी सहित शहर के अन्य गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे।











