
छत्तीसगढ़ को मिलेंगे तीन लाख अतिरिक्त आवास, अंबिकापुर में 13 मई को होगा ‘मोर आवास मोर अधिकार’ कार्यक्रम
छत्तीसगढ़ को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत तीन लाख अतिरिक्त आवास मिलने की संभावना है। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने अंबिकापुर में संभाग स्तरीय बैठक में दी जानकारी। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान 13 मई को कार्यक्रम में रहेंगे मौजूद।
“मोर आवास मोर अधिकार” कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूर्ण, मिलेगा छत्तीसगढ़ को अतिरिक्त तीन लाख आवास – विजय शर्मा
अम्बिकापुर। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं गृह तथा पंचायत मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत छत्तीसगढ़ को अब तक 8 लाख 26 हजार आवासों की स्वीकृति प्राप्त हुई है। आगामी 13 मई को अंबिकापुर में आयोजित ‘मोर आवास मोर अधिकार’ कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में राज्य को तीन लाख से अधिक अतिरिक्त आवासों की सौगात मिलने की संभावना है। यह जानकारी उन्होंने संकल्प भवन, भाजपा कार्यालय में आयोजित संभाग स्तरीय बैठक के दौरान दी।
बैठक में सरगुजा जिले के प्रभारी मंत्री एवं वित्तमंत्री ओ.पी. चौधरी, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, पूर्व केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह, विधायकगण एवं अन्य वरिष्ठ भाजपा नेता शामिल हुए।
इससे पूर्व मां महामाया एयरपोर्ट दरिमा में विजय शर्मा व ओ.पी. चौधरी का भाजपा कार्यकर्ताओं ने आत्मीय स्वागत किया।
📅 कार्यक्रम की तिथि और स्थान:
👉 तारीख: 13 मई 2025
👉 स्थान: अंबिकापुर, सरगुजा
🎤 बैठक में उपस्थित प्रमुख जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी:
राजा पांडे, गोमती साय, उद्देश्वरी पैकरा, रायमुनि भगत, राजेश अग्रवाल, प्रबोध मिंज, रामकुमार टोप्पो, भूलन सिंह मरावी, अनुराग सिंह देव, मंजूषा भगत, निरूपा सिंह, देवेंद्र तिवारी, ललन प्रताप सिंह, भरत सिंह, मुरली सोनी, अभिमन्यु गुप्ता, देवनाथ सिंह पैकरा सहित अन्य।