छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा

जिले के 5 हजार 669 परीक्षार्थियों ने दी प्री.बीएड एवं प्री.डीएलएड प्रवेश परीक्षा

जिले के 5 हजार 669 परीक्षार्थियों ने दी प्री.बीएड एवं प्री.डीएलएड प्रवेश परीक्षा

ब्यूरो चीफ/सरगुजा//   छ.ग. व्यवसायिक परीक्षा मंडल द्वारा 29 अगस्त 2021 के आयोजित प्री.बीएड तथा प्री.डीएलएड परीक्षा 2021 में जिले भर के 5 हजार 669 परीक्षार्थी शामिल हुए तथा 751 छात्रों ने परीक्षा नहीं दी। प्रथम पाली में बीएड की प्रवेश परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12ः15 बजे तक तथा दूसरी पाली में डीएलएड की प्रवेश परीक्षा दोपहर दो बजे से लेकर 4ः15 बजे तक आयोजित की गई।
प्री.बी.एड प्रवेश परीक्षा हेतु जिले भर के परीक्षार्थियों के लिए अम्बिकापुर में शासकीय एवं अशासकीय संस्थाओं सहित कुल 12 केंद्र तथा प्री.डी.एलएड परीक्षा हेतु कुल 5 परीक्षा केंद्र निर्धारित किया गया था।
परीक्षा के नोडल अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर  प्रवीण भगत ने बताया कि  प्रथम पाली में आयोजित प्री.बीएड परीक्षा में कुल 5 हजार 38 छात्रों में से 4 हजार 538 छात्र उपस्थित हुए तथा 500 छात्रों ने परीक्षा नही दी। इसी प्रकार प्री डी.एलएड परीक्षा में कुल पंजीकृत 1 हजार 564 परीक्षार्थी में से 1 हजार 313 शामिल हुए और 251 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। उन्होने बताया कि परीक्षा केंद्रों में कोरोना को देखते हुए शारीरिक दूरी व मास्क जैसे गाइड लाइन का पालन सुनिश्चित किया गया था। दोनो ही परीक्षा सुव्यवस्थित संपन्न हुआ।
परीक्षा केंद्रो में सभी परीक्षार्थी कोविड गाइडलाईन का पालन करते हुए मास्क पहने हुए थे। केंद्रो मे जाते हुए परीक्षार्थियों में उत्साह तथा पेपर के बाद उनके चेहरे पर मुस्कान देखी गई।
banar-02
Pradesh Khabar

8d301e24-97a9-47aa-8f58-7fd7a1dfb1c6 (2)
e0c3a8bf-750d-4709-abcd-75615677327f

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!