
दीपक बैज का भाजपा सरकार पर हमला – जीएसटी वसूली के नाम पर व्यापारियों में भय
कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने भाजपा सरकार पर व्यापारियों के बीच भय और दमन का माहौल फैलाने का आरोप लगाया। बोले- टैक्स वसूली के नाम पर राज्य में प्रशासनिक आतंक चरम पर।
भाजपा सरकार जीएसटी वसूली के नाम पर फैला रही भय: कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज
📍 कांग्रेस ने व्यापारियों पर छापेमारी और दमनात्मक कार्रवाई को लेकर जताई तीखी आपत्ति
रायपुर, 7 जून 2025। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर व्यवसायियों के खिलाफ भय का वातावरण तैयार करने का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि “भाजपा की सरकार बनने के बाद व्यापारी चोर-डकैत जैसे व्यवहार का सामना कर रहे हैं, जीएसटी वसूली को लेकर भय और आतंक का माहौल बनाया गया है।”
दीपक बैज ने कहा कि अंबिकापुर सहित प्रदेश के कई शहरों में व्यापारी सड़कों पर उतरने को मजबूर हुए हैं, क्योंकि सरकार के वसूली के तरीके अमानवीय हैं। व्यापारिक परिसरों में बार-बार छापे, जबरन पेनाल्टी, ब्याज और फाइन वसूल कर सरकार व्यापारी वर्ग को आतंकित कर रही है।
🔹 प्रमुख आरोप और मुद्दे:
-
अनुचित छापेमारी और फाइन: व्यापारियों पर बार-बार छापे डालकर अनुचित ब्याज और जुर्माना वसूलना।
-
व्यापारियों का उत्पीड़न: जीएसटी वसूली के नाम पर प्रशासनिक आतंक और दमन की स्थिति।
-
राज्य में भय का माहौल: पूरे देश में इतनी कठोर कार्रवाई कहीं नहीं हो रही, जितनी छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार के तहत हो रही है।
दीपक बैज ने यह भी कहा कि “बीजेपी सरकार का मूल मंत्र है – महंगाई बढ़ाओ, टैक्स बढ़ाओ और जनता को लूटो।”
उन्होंने आगे कहा कि जब आम जनता की आय घटी है, बेरोजगारी बढ़ी है, तब यह टैक्स वसूली सिर्फ उत्पीड़न का माध्यम बन गई है। जीएसटी संग्रहण बढ़ने को भाजपा उपलब्धि बताकर पीठ थपथपा रही है, जबकि यह व्यापारियों के शोषण से संभव हुआ है।
🏭 उद्योगों पर भी उठाए सवाल:
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार की गलत औद्योगिक नीतियों के चलते न केवल नए उद्योग नहीं लग पा रहे, बल्कि पूर्व से संचालित उद्योग भी बंद हो रहे हैं। चार बार बिजली दर बढ़ाकर उद्योगों की कमर तोड़ दी गई है। स्पंज आयरन, राइस मिल, रोलिंग मिल और वन-आधारित उद्योग बड़े पैमाने पर बंद हुए हैं।
“जीएसटी संग्रहण की वृद्धि इसलिए नहीं कि व्यापार बढ़ा है, बल्कि इसलिए कि सरकार ने अनुचित टैक्स और दंडात्मक कार्रवाई से बचे-खुचे कारोबार को भी खत्म कर दिया है।”
— दीपक बैज, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष