
Surjpur News: कैंप के माध्यम से मछलीपालन के लिए बनेगा किसान क्रेडिट कार्ड
कैंप के माध्यम से मछलीपालन के लिए बनेगा किसान क्रेडिट कार्ड
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश ख़बर प्रमुख छत्तीसगढ़ सूरजपुर/18 दिसंबर 2021/ कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के मार्गदर्शन में सहायक संचालक मछली पालन श्री मोहरसाय सोनवानी की अध्यक्षता में मछलीपालन हेतु केसीसी बनाने के संबंध में बैठक आयोजित की गई। जिसमें जिले के अग्रणी जिला प्रबंधक शिबु इपेन, जिला प्रबंधक जिला सहकारी बैंक आनंद सिंह, मछलीपालन विभाग सूरजपुर के सहायक मत्स्य अधिकारी सूर्यमनि द्विवेदी, मत्स्य निरीक्षक प्रताप परस्ते, शशान्त अनंत, डिगेंश्वर, नीलमनी उपस्थित रहे।
बैठक में कलेक्टर के निर्देशानुसार गांव में पंचायत भवन पर कैंप लगाकर मछलीपालन करने वाले किसानों को घर पहुंच सेवा देते हुए केसीसी बनाने की बात कहीं गई। पशुपालन केसीसी सभी वर्गों के लिए लागू होगा। इच्छुक मछलीपालक केसीसी हेतु आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक् मछ्लीपालक जमीन का बी-1, खसरा, नक्शा जिसमे तालाब या डबरी निर्मित है तथा फोटो, आधार कार्ड और बैंक पासबुक का फोटो कॉपी लेकर कैप में उपस्थित होंगे।









