
वार्ड 11 के आंगनबाड़ी का इनोवेशन
बेमेतरा – छोटे बच्चों की शिक्षा,अनुशासन हेतु शहर के वार्ड 11 में स्थित आंगनबाड़ी का इनोवेशन महिला एवं बाल विकास की पर्यवेक्षक हेमलता मानिकपुरी की उपस्तिथि में पार्षद नीतू कोठारी द्वारा किया गया। ज्ञात हों कि उपरोक्त आंगनबाड़ी सर्वसुविधा युक्त हैं, इस आंगनबाड़ी में बच्चे टेबल कुर्सी में अध्ययन का कार्य करते है, बच्चे यूनिफॉर्म में आते हैं, जिससे उनमें अनुशासन झलकता हैं।
पार्षद नीतू कोठारी ने बताया कि आंगनबाड़ी का रंगरोहण कर बच्चों के लिये टेबल-कुर्सी की व्यवस्था कर सभी बच्चों के लिये यूनिफॉर्म, आई कार्ड देकर वार्डवासियों के सहयोग से आंगनबाड़ी कों उत्कृष्ट बनाने का प्रयास किया जा रहा हैं। आंगनबाड़ी कों उत्कृष्ट बनाने में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं व वार्डवासियों ने कंधे से कंधा मिलाकर साथ दिया, जिससे आंगनबाड़ी कों मूर्त रुप दिया गया। महिला एवं बाल विकास की पर्यवेक्षक हेमलता मानिकपुरी ने बताया कि नीतू कोठारी के प्रयास से वार्ड 11 की आंगनबाड़ी सर्वसुविधा युक्त हैं। आंगनबाड़ी के बच्चों कों यूनिफॉर्म, आई कार्ड के साथ देखकर बच्चों में अनुशासन दिखता हैं। बेमेतरा शहर ही नहीं पूरे जिलें में एकमात्र आंगनबाड़ी हैं, जिसमें बच्चे यूनिफॉर्म में आंगनबाड़ी आते हैं। वार्ड 11 की आंगनबाड़ी का नाम उत्कृष्ट आंगनबाड़ी की चयनसूची में भेजा जाएगा। इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रेखा पाठकर, क्षमा साहू, सती सेन आंगनबाड़ी सहायिका पूर्णिमा यादव, सुनीता यादव एवं वार्डवासी उपस्थित रहें।