
संकल्प में प्रवेश हेतु स्क्रीनिंग टेस्ट 5 मई से प्रारंभ : 297 परीक्षार्थी होंगे शामिल
जशपुरनगर : संकल्प में प्रवेश हेतु स्क्रीनिंग टेस्ट 5 मई से प्रारंभ : 297 परीक्षार्थी होंगे शामिल
जिला प्रशासन द्वारा जिला खनिज न्यास मद से संचालित संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर एवं कुनकुरी में कक्षा 9 वीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा उपरांत स्क्रीनिंग टेस्ट हेतु सूची जारी कर दी गई है।
संकल्प शिक्षण संस्थान से प्राप्त जानकारी के अनुसार संस्थान में कक्षा 9 वीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा उपरांत स्क्रीनिंग टेस्ट हेतु सूची जारी कर दी गई है। 5 मई को पत्थलगांव विकासखंड के विद्यार्थियों का, 6 मई को बगीचा एवं कुनकुरी विकासखंड के विद्यार्थियों की, ?7 मई को फरसाबहार एवं कांसाबेल विकासखंड के विद्यार्थियों की, 9 मई को जशपुर, मनोरा एवं दुलदुला विकासखंड के विद्यार्थियों का स्क्रीनिंग टेस्ट प्रातः 10 बजे से संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर में होगा। विद्यार्थियों को अपने साथ आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, कक्षा 8 वीं की अंकसूची मूल प्रति एवं 1 सेट फोटो कॉपी लाना अनिवार्य है।
प्रवेश हेतु कुल 1614 आवेदकों ने परीक्षा आवेदन पत्र भरा था, जिसमें से कुल 1539 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। संकल्प जशपुर की 50 सीट एवं संकल्प कुनकुरी की 36 सीट हेतु कुल 297 विद्यार्थियों को जिसमे 154 बालिकाओं एवं 143 बालकों को प्रावीण्य सूची के आधार पर स्क्रीनिंग टेस्ट हेतु बुलाया गया है। स्क्रीनिंग टेस्ट में शामिल होने की पात्रता लिखित परीक्षा में प्राप्त अंक के आधार पर तैयार प्रावीण्य सूची है। इस प्रावीण्य सूची के आधार पर एक सीट के विरूद्ध 3 पात्र विद्यार्थियों को स्क्रीनिंग एवं काउंसलिंग के लिए बुलाया जा रहा है। बालकों के लिए लिखित परीक्षा में 31 अंक से अधिक व बालिकाओं के लिए 34 अंक से अधिक अंक प्राप्त करने वाले परीक्षार्थी स्क्रीनिंग एवं काउंसलिंग में शामिल होने के लिए पात्र हैं। स्क्रीनिंग टेस्ट हेतु आवेदकों को फोन कॉल द्वारा एवं मोबाइल में संदेश भेजकर सूचित कर दिया गया है। स्क्रीनिंग टेस्ट हेतु चयनित आवेदको की सूची एन.आई.सी. के पोर्टल में अपलोड भी कर दी गई है।