छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यसूरजपुर

नशे मे मदहोश पुत्र को मां ने लगाई फटकार तो पुत्र ने मां बहन यह लीला समाप्त कर दी

नशे मे मदहोश पुत्र को मां ने लगाई फटकार तो पुत्र ने मां बहन यह लीला समाप्त कर दी

a41ad136-ab8e-4a7d-bf81-1a6289a5f83f
ea5259c3-fb22-4da0-b043-71ce01a6842e

विश्रामपुर से स्थानांतरित कालरी कर्मी की पत्नी व पुत्री को कुसमुंडा में निर्मम हत्या

गोपाल सिंह विद्रोही बिश्रामपुर -एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र के रीजनल वर्कशॉप में कार्यरत पूर्व वेल्डर की पत्नी एवं पुत्री की हुई निर्मम हत्या से पूरा विश्रामपुर में सनसनी फेल गई है वही संदेह के आधार पर पुलिस ने पुत्र से पूछताछ की तो हत्या का खुलासा हुआ।

एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र के रीजनल वर्कशॉप में वेल्डर के पद पर पदस्थ राम किशन दास जो लग भाग 40 वर्षों से विश्रामपुर में रहकर अपनी सेवाएं एसईसीएल को देते रहे परंतु गत 1 वर्ष पूर्व राम किशन दास का तबादला कोरबा जिले के कुसमुंडा क्षेत्र में हो गया था। जहां वह अपने पुत्री, पुत्र एवं पत्नी के साथ एसईसीएल के आवास में निवासरत था। आज तकरीबन सुबह 10:30 बजे पड़ोसी काम से राम किशन दास के घर पर गया गए तो पता चला की राम किशन दास की पत्नी एवं छोटी पुत्री कि किसी ने निर्मम हत्या कर दोनों लाशों को घर पर ही छोड़ दिया था। वही इस पूरी वारदात के दौरान राम किशन दास ड्यूटी में था परंतु पुत्र घर के बाहर ही बैठा हुआ था। जिसे देखकर पड़ोसियों ने तत्काल कुसमुंडा पुलिस को इसकी जानकारी दी जिस पर मौके पर पहुंचे पुलिस की टीम, डॉग स्क्वायड की टीम एवं एस एस एल की टीम ने प्राथमिक जांच के दौरान निर्मम हत्या किया जाना पाया और संदेह के आधार पर पुत्र को पूछताछ के लिए कस्टडी में लिया। मामले में अन्य कोई ठोस सुराग नहीं मिल पाया तो पुलिस 19 वर्षीय पुत्र से पूछताछ कि तो मामले का खुलासा हुआ।

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

गौरतलब है कि राम किशन दास गत 40 वर्षों से बिश्रामपुर क्षेत्र में रह रहे थे हाल ही में 1 वर्ष पूर्व उनका तबादला हुआ था। वही उनके बड़े भाई राजू दास जो एसईसीएल कर्मचारी हैं अपने परिवार के संग माईनस कॉलोनी में रहते हैं, साथ ही छोटा भाई राजेंद्र दास जो प्राइवेट वाहन चालक है वह भी अपने परिवार के साथ यही विश्रामपुर में निवासरत है। किशन दास के परिवार के साथ हुए इस घटना ने विश्रामपुर मे दहशत में डाल दिया है, क्योंकि किशनदास काफी हंसमुख और मिलनसार व्यक्ति थे ,इस वजह से क्षेत्र में भी मातम का माहौल है। आरोपी पुत्र अमन हत्या करना स्वीकारते हुए पुलिस को बताया कि बीती रात शराब पीकर घर लौटा तो मा ने फटकार लगाई थी जिस कारण से हमने हत्या कर दी

gopalsingh

8d301e24-97a9-47aa-8f58-7fd7a1dfb1c6 (2)
e0c3a8bf-750d-4709-abcd-75615677327f

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!