
तीन माह के अंदर 15 आश्रितों को एसईसीएल ने दी नौकरी महाप्रबंधक ने गुलाब दे कर किया स्वागत
तीन माह के अंदर 15 आश्रितों को एसईसीएल ने दी नौकरी महाप्रबंधक ने गुलाब दे कर किया स्वागत
गोपाल सिंह विद्रोही विश्रामपुर- एसईसीएल विश्रामपुर के महाप्रबंधक ने आज 3 आश्रितों को नौकरी प्रदान कर शुभकामनाएं दी ।
जानकारी के अनुसार एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र में 3 वर्षों से अनुकंपा नियुक्ति के लिए भटक रहे आश्रितों को महाप्रबंधक अमित सक्सेना ने अपने कार्यालय में बुलाकर नियुक्ति उन्हे पत्र प्रदान कर शुभकामनाएं दी। आज नौकरी की नियुक्ति पाने वालों ग्राम करमपुर के संतोष कुमार, अशोक टोप्पो व कमलापुर के कृष्णा को नौकरी प्रदान की । महाप्रबंधक अमित सक्सेना ने इन नवनियुक्त कर्मचारियों की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप कंपनी परिवार का हो गए है , कंपनी को अपना परिवार समझकर इसकी उत्तरोत्तर वृद्धि के लिए आप सब मन लगाकर काम करें तभी एसईसीएल कंपनी आगे बढ़ेगी। हम सब आगे बढ़ेंगे, क्षेत्र आगे बढ़ेगा। आप सभी से आग्रह है कि आप ड्यूटी से गैरहाजिर न हो, नियमित ड्यूटी करेंगे तो परिवार समृद्ध होगी कंपनी आगे बढ़ेगी ।
उल्लेखनी है कि इससे पहले एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र मे बरसों से चक्कर काट रहे थे अनुकंपा नियुक्ति की चाह रखने वाले आश्रितों को महाप्रबंधक के अथक प्रयास से 3 माह के अंदर अब तक 15 आश्रितों की नौकरी प्रदान की जा चुकी है। जबकि ये निराश्रित वर्षों से विश्रामपुर क्षेत्रीय मुख्यालय से लेकर बिलासपुर मुख्यालय का चक्कर काटते रहे थे। आज नौकरी पाकर एक कर्मचारी फूले नहीं समा रहे थे ,इनकी नियुक्ति के दौरान महाप्रबंधक अमित सक्सेना सहित कार्मिक प्रबंधक बलराम हेमब्रन, वरिष्ठ लेखापाल संजय कुमार, श्रमिक नेता मंगला सिंह यादव उपस्थित थे। नवनियुक्त युवा कर्मचारियों को महाप्रबंधक अमित सक्सेना ने गुलाब फूल भेंट कर अपने कंपनी परिवार में स्वागत किया। इन युवा कर्मचारियों ने महाप्रबंधक को भरोसा दिलाया कि कंपनी के प्रति हमेशा वफादारी करेंगे।