
दर्दनाक हादसा: पानी से भरे गड्ढे में डूबने से तीन साल के मासूम की मौत, घर में पसरा मातम
देवभोग। धौराकोट गांव से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां खेलते-खेलते पानी से भरे गड्ढे में गिरने से तीन साल के मासूम सचिन की मौत हो गई। यह हादसा रविवार शाम को उस वक्त हुआ जब बच्चा घर के पास खेल रहा था और अनजाने में खेत में बने गहरे गड्ढे में जा गिरा। बताया जा रहा है कि यह गड्ढा पत्थर निकालने के लिए खुदाई के दौरान बना था, जो बारिश के पानी से लबालब भर चुका था।
मासूम सचिन अपने माता-पिता सुरेन्द्र नागेश और उनकी पत्नी की नौ साल की शादी के बाद पैदा हुआ था। तीन साल की छोटी सी उम्र में वह परिवार की सारी खुशियों का केंद्र था, लेकिन अब उसका यूं अचानक जाना पूरे परिवार को तोड़ गया है। देर शाम जब परिजन सचिन को ढूंढने निकले तो खेत के उसी गड्ढे में उसका शव तैरता मिला। मासूम की लाश देखकर परिजनों के होश उड़ गए और गांव में मातम छा गया।
इकलौते बेटे की मौत के बाद पिता सुरेन्द्र नागेश गहरे सदमे में हैं, उनकी आंखों के आंसू भी सूख चुके हैं। गांववाले भी इस दर्दनाक हादसे से स्तब्ध हैं।मामले में देवभोग पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।