
छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
Murder : पिज्जा डिलीवरी बॉय की बेरहमी से हत्या, आरोपी ने चाकू गोदकर उतारा मौत के घाट
रायपुर: राजधानी रायपुर में हत्या का मामला सामने आया है, डीडी नगर थाना क्षेत्र में पैसे देने से इंकार करने पर पिज्जा डिलीवरी बॉय की चाकू मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक का नाम हेमंत कोठरी है, जो रायपुर का ही रहने वाला था। पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
अस्पताल में इलाज के दौरान मौत
बताया जाता है कि, मृतक हेमंत कोठारी पिज्जा डिलीवरी के लिए गया हुआ था। तभी बदमाश पप्पू यादव ने उससे पैसे मांगे, लेकिन हेमंत ने उसे पैसे देने से मना कर दिया। जिसके बाद आरोपी ने उसपर चाकू से हमला किया। घायल हेमंत की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। फ़िलहाल पुलिस ने आरोपी पप्पू यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।