
गरियाबंद के 2 क्रिकेट खिलाड़ियों का चयन, रायपुर में 1 अप्रैल से खेलेंगे CPL T-20
छ्ग. सरकार खेलों को बढ़ावा देने की हर संभव कोशिश में जुटी है। इसी तारतम्य में प्रदेश सरकार CPL T-20 “छत्तीसगढ़ प्रोफेशन लीग” क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित करने जा रही है। प्रतियोगिता 01 से 18 अप्रैल 2021तक नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होगी। इसके लिए बाकायदा छ्ग को 8 जोन ( सरगुजा, कोरबा, बिलासपुर, रायपुर, भिलाई, दुर्ग, राजनांदगांव और बस्तर ) में बांटा गया है। सभी जोन से एक-एक टीम इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी। सभी जोन की क्रिकेट टीमों का चयन भी कर लिया गया है। प्रतियोगिता IPL की तर्ज पर होगी।
इस प्रतियोगिता में गरियाबंद जिले के दो खिलाड़ियों को भी अपना जोहर दिखाने का मौका मिला है। दोनो खिलाड़ी अलग-अलग जोन से हिस्सा लेंगे। दोनो खिलाड़ियों का नाम फ़ैज़ान मेमन और सुनील बोरेकर है। फैजान जहां रश्मि पॉवर किंग्स दुर्ग की टीम से खेलेंगे वही सुनील बोरेकर को राजनंदगाँव आर आर रियल्टर्स की टीम से खेलने का मौका मिला है। दोनो ही खिलाड़ियों को इसके लिए बाकायदा फीस भी दी जाएगी। राजिम विधायक अमितेष शुक्ल ने जिले के दोनो उभरते खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। दोनों ही खिलाडियों ने अपनी सफलता का श्रेय प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण जैन, प्रदेश महामंत्री हरमेश चावड़ा, जिलाध्यक्ष कमलेश यदु और कोच राहुल पांडे को दिया है l
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी खेलकूद प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण जैन, प्रदेश महामंत्री हरमेश चावड़ा और जिलाध्यक्ष कमलेश यदु ने इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप प्रदेश के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को उचित मंच व अवसर प्रदान करने और प्रदेश में पेशेवर खेलों को बढ़ावा देने एवं युवाओं को खेल संस्कृति से जोड़ने तथा देश के सबसे लोकप्रिय खेल क्रिकेट में पिछड़े छत्तीसगढ़िया खिलाड़ियों को शीर्ष तक पहुंचाने के उद्देश्य से, CPL- T20 “छत्तीसगढ़ प्रोफेशन लीग” प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह खेलों की दिशा में प्रदेश सरकार द्वारा उठाया गया अबतक का सबसे बड़ा व सार्थक प्रयास है।
उन्होंने बताया कि इसको लेकर प्रदेश के प्रत्येक जिले में गांव-गांव से पिछड़े, आदिवासी, मजदूर, किसान, गरीब, अभाव ग्रसत परिवारों के 3200 प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का चयन किया गया है। इन खिलाड़ियों को प्रतियोगिताओं एवं कैम्पों के माध्यम से प्रदर्शन के आधार पर चयनकर राष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए तैयार किया जा रहा है। खिलाड़ियों का चयन ब्लॉक से जिला, जिला से संभाग और संभाग से राज्य स्तर पर सम्पन्न किया जा चुका है।
प्रतियोगिता के संबंध में जानकारी देते हुए पार्टी पदाधिकारियों ने बताया कि प्रदेश को 8 जोन में बांटा गया है। एक जोन से एक टीम इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी। इसके लिए 250 खिलाड़ियों का चयन कर लिया गया है। एक अप्रैल से प्रतियोगिता शुरू होगी जो 18 अप्रैल तक चलेगी। सभी मैच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में सम्पन्न होंगे।
प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए बीते दिनों अविनाश ग्रुप के प्रमुख आनंद सिंघानिया और ओलंपिक संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित हुई। जिसमे प्रदेश भर के 250 चयनित खिलाड़ियों को 8 संभागों मे बाँटकर उनके टीमों और कोच की घोषणा की गयी l ओलंपिक संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने घोषणा करते हुए बताया कि उक्त प्रतियोगिता का ग्रैंड स्पोर्ट्स चैनल पर सीधा प्रसारण किया जायेगा, ताकि प्रदेश के लोग अपने घरों में बैठकर भी अपने आसपास के खिलाड़ियों को खेलते देख सकें l
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी खेलकूद प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण जैन, प्रदेश महामंत्री हरमेश चावड़ा और जिलाध्यक्ष कमलेश यदु ने कहा है कि “छत्तीसगढ़ प्रोफेशन लीग” प्रतियोगिता हमारे प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए मील का पत्थर साबित होगी, इस प्रतियोगिता से छत्तीसगढ़ी खिलाड़ियों का मनोबल ऊंचा उठ सकेगा और हमारे प्रदेश के खिलाड़ी भी IPL सहित देश का प्रतिनिधित्व कर सकेंगे।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]