
कलेक्टर ने वजन त्यौहार का किया निरीक्षण, कुपोषित बच्चों को पूरक पोषण आहार की भरपूर खुराक देने के निर्देश
प्रभा सिंह यादव/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// कलेक्टर संजीव कुमार झा ने मंगलवार को महिला एवं बाल विकास के द्वारा संचालित कार्यक्रम वजन त्यौहार का निरीक्षण करने शिकारीपारा स्थित आंगन बाड़ी केंद्र पहुंचे। उन्होंने निरीक्षण के दौरान बच्चों के वजन तथा उचाई माप का जायजा लिया और कुपोषित बच्चों को पूरक पोषण आहार की भरपूर खुराक देने के निर्देश दिए। उन्होंने शिशुवती तथा गर्भवती महिलाओं से बात कर बच्चों को मिल रहे पोषण आहार के संबंध में जानकारी प्राप्त की। आंगनबाड़ी केंद्र में दर्ज बच्चों तथा माताओं की उपस्थिति पंजीयन का भी अवलोकन किया। कलेक्टर ने बच्चों के लिए निर्धारित कुपोषण मानकों के बारे में पूछताछ कर जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि सभी माताएं बहने अपने घर मे पपीता, मुनगा जैसे पौधे लगाएं। भोजन में भाजी जैसे पोषक तत्वों को स्थान दें। तेलयुक्त एवं मसालेदार खाने को कम करें। बच्चों के पोषक आहार का विशेष ध्यान रखें। इस दौरान कलेक्टर झा ने शिशुवती माताओं को मुनगा का पौधा भेंट की। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अनीता तिवारी ने बताया कि उनके आंगनबाड़ी में 6 मध्यम कुपोषित बच्चे तथा 28 गर्भवती माता पंजीकृत हैं। सबको गुणवत्तापूर्ण रेडी टू इट प्रदान किया जाता है। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के सीईओ विनय कुमार लंगेह, सहायक कलेक्टर श्वेता सुमन, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी बसन्त मिंज तथा वार्ड पार्षद सतीष बारी उपस्थित थे।