
19 स्कूलों के 95 चालक-परिचालक ने कराया स्वास्थ्य व नेत्र परीक्षण
बचे हुये स्कूलों में किया जायेगा औचक निरीक्षण, कमियाँ पाई जाने पर होगी कड़ी कार्यवाही
बेमेतरा – यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत सुप्रीम कोर्ट रोड सेफ्टी कमेटी के निर्देशानुसार स्कूली छात्र/छात्राओं की सुरक्षा एवं सुरक्षित परिवहन हेतु छत्तीसगढ़ शासन परिवहन विभाग द्वारा स्कूल बसों का निर्धारित मापदण्ड के अनुसार स्कूल बस चेकिंग एवं चालक-परिचालक का स्वास्थ्य/ नेत्र परीक्षण 4 फ़रवरी को जिला परिवहन कार्यालय परिसर बेमेतरा में आयोजित किया गया था। जिला बेमेतरा में कुल 35 ऐसे स्कूल हैैं, जहाँ स्कूल बसों का संचालन किया जा रहा है, कुल 35 स्कूलों में संचालित हो रहे 147 बसों में 19 स्कूलों के केवल 95 बसे निरीक्षण हेतु लाये गये थे शेष स्कूलों द्वारा सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देशों को गंभीरता से नहीं लिया गया। जिन स्कूलों द्वारा 4 फ़रवरी को बस प्रस्तुत नहीं किया गया है उनके स्कूलों में औचक निरीक्षण किया जाएगा, खॉमियों पाए जाने पर नियमानुसार कड़ी कार्यवाही की जाएगी। जिन स्कूलों द्वारा स्कूल बस प्रस्तुत नहीं किया गया है उनकी सूची इस पत्र के साथ संलग्न कर भेजा रहा हैैं एवं 4 फ़रवरी को चेकिंग के दौरान जिन स्कूल बसों में खॉमी पाई गई हैं, उन्हें 7 दिवस का अवसर प्रदान कर वाहन और कागजात दुरुत्त कर परिवहन कार्यालय में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।