
बिलासपुर में 610 वाहन चालकों के लाइसेंस निलंबित, यातायात पुलिस की सख्त कार्रवाई
बिलासपुर में 610 वाहन चालकों के लाइसेंस निलंबित, यातायात पुलिस की सख्त कार्रवाई
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर बिलासपुर यातायात पुलिस ने नियम उल्लंघन के 610 मामलों में लाइसेंस निलंबित किए। दोहराए गए उल्लंघनों पर अब ऑटोमेटिक निरस्तीकरण की कार्रवाई होगी।
बिलासपुर/17 सितंबर 2025। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के दिशा-निर्देश पर जिला एवं यातायात पुलिस बिलासपुर ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 610 वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित कर दिए। पुलिस ने बताया कि यातायात नियमों के प्रावधानों के तहत लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है, जिससे सड़क सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
पुलिस मुख्यालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार, शराब या नशे की हालत में वाहन चलाना, गलत दिशा में वाहन चलाना, तेज रफ्तार, मोबाइल का उपयोग करते हुए ड्राइविंग, सिग्नल जंप करना, खतरनाक स्टंट करना और मालवाहन में सवारी ले जाना जैसे मामलों में लाइसेंस निलंबन और विशेष परिस्थितियों में निरस्तीकरण तक की कार्रवाई की जाएगी।
यातायात पुलिस ने बताया कि बार-बार नियम तोड़ने वाले चालकों की जानकारी आईटीएमएस सर्वर में संग्रहीत की जा रही है। दोबारा या बार-बार उल्लंघन करने पर लाइसेंस स्वतः निरस्त हो जाएगा। सड़क हादसों को रोकने के लिए न केवल फिजिकल चेकिंग बल्कि 550 से अधिक आईटीएमएस कैमरों के जरिए भी निगरानी रखी जा रही है।
यातायात पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि नियमों का पालन कर न केवल खुद की बल्कि दूसरों की सुरक्षा भी सुनिश्चित करें। पुलिस ने कहा कि नियमों के पालन से शहर का यातायात अधिक सुगम, सुव्यवस्थित और सुरक्षित बन सकेगा।