
बिलासपुर: सरकण्डा पुलिस ने धारदार तलवार के साथ युवक को किया गिरफ्तार, न्यायालय में पेश
बिलासपुर जिले के सरकण्डा थाना क्षेत्र में पुलिस ने तलवार लेकर अशांति फैलाने वाले आरोपी शिवांश उर्फ शिवा पाण्डेय को गिरफ्तार किया। आरोपी पर आर्म्स एक्ट की धाराओं में अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
बिलासपुर: सरकण्डा पुलिस ने धारदार तलवार के साथ युवक को किया गिरफ्तार, न्यायालय में पेश
बिलासपुर जिले के सरकण्डा थाना क्षेत्र में पुलिस ने तलवार लेकर अशांति फैलाने वाले आरोपी शिवांश उर्फ शिवा पाण्डेय को गिरफ्तार किया। आरोपी पर आर्म्स एक्ट की धाराओं में अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
बिलासपुर, 20 सितम्बर 2025। त्यौहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए सरकण्डा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। थाना क्षेत्र के बंधवापारा इलाके में पुलिस ने एक युवक को धारदार तलवार के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार, युवक अपनी मां को तलवार से धमका रहा था। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा। गिरफ्तार युवक की पहचान शिवांश उर्फ शिवा पाण्डेय (18 वर्ष), निवासी बंधवापारा, सरकण्डा के रूप में हुई है।
आरोपी के कब्जे से तलवार जब्त कर ली गई। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया है।
इस कार्रवाई को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देश पर अंजाम दिया गया। पूरी कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेन्द्र जायसवाल, सीएसपी सिविल लाइन निमितेश सिंह के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी निलेश पाण्डेय के नेतृत्व में की गई।
पुलिस का कहना है कि त्यौहारों के दौरान अशांति फैलाने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध इसी तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।