
एएनएम की भर्ती में अनियमितता के आरोप का खंण्डन
सूरजपुर/स्वास्थय विभाग जिला सूरजपुर में एएनएम के 12 संविदा पद हेतु आवेदन मंगाया गया था जिसकी 29 मई 2021 को पात्र-अपात्र सूची जारी कर दावा आपत्ति अंतिम तिथि 03 जून 2021 तक मंगाई गई थी। पात्र-अपात्र सूची में 271 अभ्यर्थियों के नाम शामिल है जिसमें 02 अभ्यर्थियों द्वारा दावा आपत्ति की गई है। उनके द्वारा एएनएम के पद हेतु आवेदन किया गया था किन्तु उनका नाम एएनएम की सूची में न हो कर उनका नाम स्टाफ नर्स की सूची में अंकित है। 04 जून 2021 को चयन समिति की दावा आपत्ति निराकरण हेतु बैठक आहुत की गई थी जिसमें चयन समिति के द्वारा जांच उपरांत मान्य कर पात्र किया गया। इस प्रकार एएनएम की सूची 271 के स्थान पर 273 आवेदन प्राप्त हुए।
इसके साथ ही दैनिक समाचार पत्र में प्रकाशित एएनएम के आवेदन क्रमांक 18 के प्रतिषत में लिपकीय त्रुटि होने के कारण उसका प्रतिषत में अंक गलत प्रदर्षित हो रहा है चयन समिति द्वारा जांच कर उसमें संषोधन कर दिया गया है। आवेदन क्रमांक 240, 229 एवं 228 के अनुभव की चयन समिति द्वारा सूक्ष्म जांच उपरांत ही अनुभव अंक प्रदान किया गया है, तत्पष्चात् चयन समिति द्वारा चयनित सूची तैयार की गई है। चयनित सूची में किसी भी प्रकार की अनियमितता एवं त्रुटि नही है।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]