
लंबित महंगाई भत्ता के लिए अधिकारी कर्मचारियों ने निकाली रैली
11 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन को भेजा
ब्यूरो चीफ/सरगुजा// 16 फीसदी लंबित महंगाई भत्ता दिये जाने सहित 11 सूत्रीय मांगों के समर्थन में छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारीफेडरेशन के द्वारा शहर में रैली निकाल कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया गया। फेडरेशन के पदाधिकारियों ने कहा कि प्रदेश के कर्मचारियों एवं पेंशनरों को जुलाई 2019 का 5 प्रतिशत सहित 11 प्रतिशत कुल 16 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिये जाने की मांग को लेकर संगठन के द्वारा लंबे समय से आंदोलन किया जा रहा है।
पूर्व में लंबित मांगों को लेकर कलम रख मशाल उठा आंदोलन किया गया था। इसके बावजूद कर्मचारियों की मांग पूरी नहीं हुई। केन्द्र सरकार द्वारा केन्द्रीय कर्मचारियों को 28 फीसदी महंगाई भत्ता देने का निर्णय लिया गया है , जबकि राज्य कर्मचारियों को वर्तमान में 12 प्रतिशत महंगाई भत्ता ही मिल रहा है। केन्द्र के अनुरूप राज्य कर्मचारियों को भी महंगाई भत्ता मिलना चाहिए। इसके पूर्व अधिकारी कर्मचारियों ने घड़ी चौक से रैली निकाली और शासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई। कलेक्ट्रेट के गेट में पुलिस कर्मियों ने रैली रोक दिया और प्रतिनिधि मंडल के द्वारा कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया गया।
इस दौरान फेडरेशन के संभागीय अध्यक्ष कौशलेन्द्र पाण्डेय , जिला संयोजक कमलेश सोनी ,दुर्गेश सिन्हा , डॉ . सीके मिश्रा , प्रदेश तृतीय वर्ग के जिला अध्यक्ष आनंद सिंह यादव, आशुतोष दुबे , संजय यादव , सुधीर राणा, सहबाज खान, राकेश पुरी, नागेन्द्र गुप्ता, घनश्याम शर्मा , डॉ . अजय अग्रवाल , डीआर ढीढी ऊ , ललित पाण्डेय , अरूण राय , मनीष मेहता , बलधीर टोप्पो , शिवकुमार दुबे , राधेश्याम सोनी , आदित्य नंदन यादव आदि उपस्थित थे।