
दर्जी कन्हैयालाल के हत्यारों पर अदालत के बाहर लात और घूंसे चलाये
दर्जी कन्हैयालाल के हत्यारों पर अदालत के बाहर लात और घूंसे चलाये
जयपुर, दो जुलाई आक्रोशित वकीलों ने शनिवार को दर्जी कन्हैयालाल के हत्या के आरोपियों को अदालत से वापस ले जाते समय अदालत परिसर के बाहर लात और घूंसे चलाये। सूत्रों ने इसकी जानकारी दी ।
While presenting the murder accused of #KanhaiyaLal in #Jaipur NIA Court, the people present there beat them up. pic.twitter.com/g61YoKBsPL
— Nikhil Choudhary (@NikhilCh_) July 2, 2022
सूत्रों ने बताा कि वकीलों के एक समूह ने आरोपियों पर हमला किया.. उनके कपडे फाड़ दिये और अभ्रद भाषा का प्रयोग करते हुए उनपर लातों और घूसों से हमला किया। पुलिस ने किसी तरह उन्हें (आरोपियों को) वकीलों के लातों और घूसों के बीच पुलिस वाहन में चढाया।
कड़ी सुरक्षा के बीच चारों आरोपियों को शनिवार को एनआईए की नामित अदालत में पेश किया गया। हत्याकांड के मुख्य आरोपी रियाज अख्तरी और गौस मोहम्मद को हत्या के कुछ घंटों बाद मंगलवार को गिरफ्तार किया गया था और दो अन्य आरोपी मोहसिन और आसिफ को कथित तौर पर कन्हैया की दुकान की रेकी और हत्या की साजिश में शामिल होने के आरोप में बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया था।
अदालत ने आरोपियों को दस दिन के 12 जुलाई तक पुलिस रिमांड में भेज दिया।
पुलिस जब आरोपियों को अदालत से वापस लेकर जा रही थी तो आक्रोशित वकीलों ने अदालत के बाहर आरोपियों पर हमला बोल दिया हालांकि पुलिस ने उन्हें पुलिस वाहन में बैठाया और वहां से ले गई।
अदालत परिसर में भारी पुलिस जाप्ता का प्रबंध किया गया था और वकीलों ने ‘‘पाकिस्तान मुर्दाबाद और कन्हैया के हत्यारों को फांसी दो’’ के नारे लगाये।