
आर्थिक सहायता स्वीकृत
आर्थिक सहायता स्वीकृत
धमतरी //कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी ने प्राकृतिक आपदा से जिले के 7 मृतकों के परिजन को आर.बी.सी. 6-4 के तहत चार-चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत किया है।
इनमें कुरूद तहसील के ग्राम भरदा निवासी श्रीमती तीजबाई की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनके पुत्र बिसरूराम को आर.बी.सी.6-4 के तहत चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
इसी तरह ग्राम बगौद के थनेश कुमार साहू की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनके पिता लोकसिंह साहू, भखारा के ग्राम कुर्रा निवासी भीखम कंवर की आग में जलने से मृत्यु होने पर उनकी पत्नी श्रीमती समारिन बाई को, मगरलोड के करेली बड़ी निवासी झाडूराम की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनकी पत्नी श्रीमती धनेश्वरी बाई साहू को आर.बी.सी. 6-4 के तहत चार-चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
इसके साथ ही मराठापारा धमतरी के यश मालु की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनके पिता मदनलाल मालु, टिकरापारा धमतरी के उदय लहुरिया की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनके पिता प्रकाश किशोर लहुरिया और ग्राम उड़ेना की श्रीमती मीना ध्रुव की आग में जलने से मृत्यु होने पर उनके पति श्री रेखराम ध्रुव को आर.बी.सी.6-4 के तहत चार-चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।