
भारतीय जनता युवा मोर्चा सरगुजा द्वारा डिजिटल राष्ट्रभक्ति गीत प्रतियोगिता का आयोजन
भारतीय जनता युवा मोर्चा सरगुजा द्वारा डिजिटल राष्ट्रभक्ति गीत प्रतियोगिता का आयोजन
प्रभा सिंह यादव/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// भारतीय जनता युवा मोर्चा सरगुजा द्वारा राष्ट्रभक्ति गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है ।कोरोना महामारी के चलते विगत 2 वर्षों से विद्यालय, कॉलेज आदि सभी शिक्षण संस्थान बंद चल रहे हैं जिन्हें ध्यान में रखते हुए भाजयुमो सरगुजा के तत्वाधान में डिजिटल राष्ट्रभक्ति गीत गायन प्रतियोगिता का आयोजन डिजिटल प्लेटफॉर्म का उपयोग करते हुए स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर कराया जा रहा है ।
उक्त कार्यक्रम में प्रतिभागी अपने मोबाइल से गीत गाकर वीडियो बनाकर भाजयुमो सरगुजा के व्हाट्सएप नंबर 7000688624,9685596111 पर नाम एवं पता के साथ भेजें ।इस प्रतियोगिता में आयु सीमा का कोई प्रतिबंध नहीं है ।गीत केवल हिंदी ,छत्तीसगढ़ी, भोजपुरी भाषा में ही स्वीकार किए जाएंगे भाजयुमो सरगुजा द्वारा प्रतिभागियों में प्रथम , द्वितीय, तृतीय को पुरस्कृत एवं 10 प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा। दिनांक 15 अगस्त को शाम 4ः00 बजे संकल्प भवन भाजपा कार्यालय में सम्मानित किया जाएगा । भाजयुमो सरगुजा ने राष्ट्रभक्ति गीत प्रतियोगिता में सभी सरगुजा वासियों से बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए आग्रह किया है।