
ग्राम पंचायत तेतलखुटी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा ध्वजारोहण किया गया 75 वा स्वतंत्रता दिवस पर अखिल भारतीय विद्यार्थी द्वारा एक नए जगह चयन कर ध्वजारोहण का कार्य शुभारंभ किया एवं संकल्प लिया कि आने वाले 26 जनवरी और और 15 अगस्त को सभी वर्ष यहां ध्वजारोहण करेंगे।
जिसमें मुख्य रुप से ग्रामीण और विद्यार्थी उपस्थित थे और ग्रामीणों ने इस वर्ष अखिल भारतीय विद्यार्थी द्वारा एक नए जगह का चयन कर ध्वजारोहण किया उससे ग्रामीण में उत्साह देखने को मिली और ध्वजारोहण हेतु प्रोत्साहित कर कहा कि इस वर्ष की भांति हर वर्ष यहां पर ध्वजारोहण किया लोकेश कुमार नागेश एवं लोकेश कुमार साहू और भागवत साहू भवानी साहू संध्या साहू भगवानो साहू दिनेश नागेश आकाश सोरी सचिन साहू बैकुंठ साहू ने मिलकर ध्वजारोहण का कार्य संपन्न किया संलग्न रूप से कार्य को देखते हुए ग्राम पंचायत सरपंच श्री केसो राम सोरी, ग्राम पटेल भूतेश्वर साहू कटवार करनचंद बघेल, लंबोदर साहू ,नरो राम साहू, भिखारी नागेश, टंकेश्वर नागेश, कृष्णचंद्र साहू दिनेश साहू महेंद्र साहू एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।