
गरियाबंद से विकास खण्ड देवभोग के ग्राम पंचायत धोराकोट में हर वर्ष भाती इस वर्ष भी अलेख महिमा आश्रम धोरा कोट मैं श्रावण शुक्ल पक्ष दसवीं तिथि को नवाखाई का आयोजन क्या गया। अतः इस आश्रम के साधु बाबा , श्रीमत मन आत्मा बाबा एवं श्रीमत ठाकुर दास बाबा के द्वारा अंचल के सभी भक्त बृत को ना वरना ग्रहण करवाएं। आश्रम के संचालन समिति,-कोषाध्यक्ष -श्रीमान रूप सिंह भक्त सभापति-श्याम नंद भक्त बढ़ भाई-कुंदन भक्त अधिकारी-लालोराम भक्त को टहलीया-जगदीश भक्त संचालक-संतोष भक्त सचिव-पवित्र भक्त उद्घोषक- अर्जुन नायक एवं समस्त ग्रामवासी के द्वारा नवाखाई का पर्व मनाया गया!