
ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर योजना के क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति गठित
ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर योजना के क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति गठित
ब्यूरो चीफ/सरगुजा// राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के जिले में क्रियान्वयन हेतु कलेक्टर संजीव कुमार झा की अध्यक्षता में अनुश्रवण समिति का गठन किया गया है। समिति में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को सदस्य सचिव तथा प्रभारी अधिकारी भू. अभिलेख, उप संचालक कृषि, जिला श्रम अधिकारी, लीड बैंक अधिकारी तथा जिला सूचना अधिकारी सदस्य बनाये गए है।
समिति द्वारा योजना के दिशानिर्देशानुसार पात्र परिवारां का पंजीयन एवं चिन्हांकन, ग्राम पंचायत, ग्राम सभा से सत्यापन एवं विभिन्न गतिविधियों को समय-सीमा में सम्पादित कराई जाएगी। इसके साथ ही योजना क्रियान्वयन की समीक्षा एवं निगरानी, योजना का व्यापक प्रचार प्रसार एवं ग्राम सभाओं का आयोजन, ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर परिवारों के मुखिया को अनुदान सहायता राशि का भुगतान, क्रियान्वयन में आने वाली बाधाओं को दूर करने तथा ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूरों से प्राप्त शिकायतों के निराकरण करने का कार्य करेगी।