
सनातन हिंदू समाज का सोमवार 9 को बेमेतरा बंद
बेमेतरा – सनातन हिंदू समाज बेमेतरा के द्वारा श्री राम मंदिर ट्रस्ट बेमेतरा की 5 एकड़ भूमि को अवैध तरीके से अंतरण को वापस लेने हेतु 9 अक्टूबर सोमवार (समय सुबह 7 बजे से 12 बजे तक) को बेमेतरा शहर बंद करने का आह्वान किया गया हैं। उनके द्वारा जो राम का नहीं वह किसी काम का नहीं, राम मंदिर ट्रस्ट की भूमि वापस करो का नारा दिया गया।