
छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा
राज्य शासन महंगाई भत्ता की घोषणा जल्द करें- कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ब्लाॅक उदयपुर
चुनावी घोषणा पत्र में कर्मचारियों से किए वायदा पूरा करें सरकार.......
राज्य शासन महंगाई भत्ता की घोषणा जल्द करें- कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ब्लाॅक उदयपुर
छत्तीसगढ़ कर्मचारी/अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले संयुक्त रूप से बैठक कर कर्मचारी एकता का मिशाल पेश करते हुए उदयपुर विकासखण्ड के कर्मचारियों ने महंगाई भत्ता सहित 14 सूत्रीय मांगों को को लेकर स्थानीय बस स्टैण्ड में एकदिवसीय धरना देकर प्रदर्शन किया। फेडरेशन के बैनर तले उदयपुर के सभी कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर रहकर आंदोलन में शामिल हुए और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित किया। इस दौरान प्रांतीय पदाधिकारी शुखराम यादव, शिव कुमार मिश्रा, विपिन गहवई, संभाग/जिला पदाधिकारी बाबूलाल दास, संपुरन राय, गिरीश बहादुर, अन्ना फ्रांसिस्का तिर्की, ब्लॉक पदाधिकारी सी.पी.सोनी, नान साय मिंज, जगदीश सिंह, नोहर साय आयाम, प्रमोद सिंह, अमरनाथ राजवाड़े, अनिल टोप्पो सहित अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।