
केंद्रीय चिकित्सालय विश्रामपुर में पुनः डायलिसिस की सुविधा बहाल
छात्र संगठन जोगी कांग्रेस ने की थी पहल गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश खबर प्रमुख सूरजपुर बिश्रामपुर -केंद्रीय चिकित्सलय बिश्रामपुर में लंबे इंतजार के बाद आज पुनः प्रारंभ हुई डायलिसिस की सुविधा
जानकारी के अनुसार अजित जोगी छात्र संगठन द्वारा क्षेत्र में बढ़ते डायलिसिस के मरीजों संख्या के तरफ मुख्य महाप्रबंधक बिश्रामपुर ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी केंद्रीय चिकित्सालय बिश्रामपुर का ध्यान आकर्षित कराया गया था,तथा बिश्रामपुर हॉस्पिटल में डायलिसिस हेतु उपयोगी सारे उपकरण मौजूद होने के बावजूद भी बिश्रामपुर के मरीजों को अम्बिकापुर आना जाना पड़ता तब जिससे मारिजो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ,केंद्रीय हॉस्पिटल में स्टाफ न होने के करण डायलिसिस उपकरण पड़े पड़े जंग खा रहा था वही दूसरी ओर क्षेत्र के मरीजों को भी असुविधा हो रही थी । जिससे मरीज शारीरिक रूप के साथ साथ मानसिक रूप से भी परेशान होते थे जो मरीज के स्वास्थ्य हेतु उचित नही है
इस समस्या से निजात दिलाने के लिए अजित जोगी छात्र संगठन ने मुख्य महाप्रबंधक बिश्रामपुर ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी केंद्रीय चिकित्सालय बिश्रामपुर के नाम ज्ञापन सोप जल्द से जल्द हॉस्पिटल में डायलिसिस हेतु स्टाफ की नियुक्ति की जाने की मांग की थी ताकि क्षेत्र के डायलिसिस के मरीजों को इसका लाभ मिल सके जिसपर पहल करते हुए प्रबंधन ने आज पूर्व की भांति डायलिसिस हेतू स्टाफ दिलीप की नियुक्ति कर सेवा शुरू कर दी है , जिसपर संगठन के सरफराज खान, अमान खान, सिट्टू गुप्ता ,अज्जू,आकाश, राजन आदि कार्यकर्ताओ ने मुख्य महाप्रबंधक बिश्रामपुर एरिया तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुब्रतो प्रमाणिक का आभार व्यक्त किया।
फोटो