
छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा
विद्यार्थियों से प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित
विद्यार्थियों से प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित
ब्यूरो चीफ/सरगुजा// आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त जे. आर . नागवंशी ने बताया है कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों के लिए आर्यभट्ट विज्ञान एवं वाणिज्य शिक्षण प्रोत्साहन योजना संचालित की जा रही है। इस योजना के अंतर्गत बालकों को जगदलपुर एवं बालिकाओं को दुर्ग में संचालित शिक्षण संस्था में प्रवेश दिया जाएगा। प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थियों को अनुबंध पत्र पर हस्ताक्षर करना होगा की वे विज्ञान एवं वाणिज्य विषय से स्नातक या स्नातकोत्तर तथा बी.एड. की पढाई करने के बाद अनुसूचित क्षेत्रों में शिक्षक के रूप में सेवा देंगे। इच्छुक आवेदको को कलेक्टोरेट परिसर स्थित सहायक आयुक्त कार्यालय में आवेदन करना होगा।