ताजा ख़बरेंदेशब्रेकिंग न्यूज़

बदलने जा रहे हैं आज से ये फाइनेंशियल नियम, यहां जानें कैसे आपसे है सीधा कनेक्शन

1 November 2023 New Rules: आपके लिए 1 नवंबर की तारीख काफी कुछ नई शुरुआत करने जा रही है। आज से कुछ फाइनेंशियल नियम (New financial rules) में आपको बदलाव महसूस होगा। इन बदलावों में से कई का सीधा असर आम आदमी के जीवन पर असर पड़ना तय है। आइए, हम यहां 1 नवंबर (financial rules change from 1 November) से होने वाले कुछ बदलाव पर चर्चा करते हैं।

a41ad136-ab8e-4a7d-bf81-1a6289a5f83f
ea5259c3-fb22-4da0-b043-71ce01a6842e

गैस की कीमत

हर महीने, पहले दिन, उस महीने के लिए सीएनजी (संपीड़ित प्राकृतिक गैस), एलपीजी (तरलीकृत पेट्रोलियम गैस) और पीएनजी (पाइप्ड प्राकृतिक गैस) की नई दरें (Gas price) तय की जाती हैं। इसकी आज घोषणा हो सकती है। वैसे सरकार ने कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 101.50 रुपये तक बढ़ा दिए हैं। नई दरें 1 नवंबर, 2023 से लागू हो चुकी हैं। बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में 19KG का एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1833 रुपये हो गई है।

ई-चालान
राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) के मुताबिक, कम से कम ₹100 करोड़ के कारोबार को अगले 30 दिनों के भीतर अपना जीएसटी चालान ई-चालान (E-challan) पोर्टल पर अपलोड करना होगा।

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

लैपटॉप आयात
केंद्र सरकार ने बीते 3 अगस्त को एचएसएन 8741 कैटेगरी के तहत लैपटॉप, पर्सनल कंप्यूटर (पीसी) और टैबलेट सहित सात वस्तुओं के आयात (Laptop import) पर तत्काल बैन लगा दिया। हालांकि, एक दिन बाद बैन को 31 अक्टूबर के लिए टाल दिया गया। आज इसमें भी नई घोषणा हो सकती है। जब तक किसी और पॉलिसी चेंज की अनाउंसमेंट नहीं हो जाती, इन सात वस्तुओं की मंजूरी के लिए अब लीगल ‘License for Restricted Imports’ की जरूरत होगी।

लैप्स हो चुकी एलआईसी पॉलिसी की रीओपनिंग
अगर आपकी कोई एलआईसी पॉलिसी लैप्स (Reopen lapsed LIC policy) हो गई थी तो इसकी रिओपनिंग का आखिरी तारीख 31 अक्टूबर 2023 तक ही थी। अगर कुछ नई घोषणा आज नहीं होती है तो एलआईसी पॉलिसी को फिर से खोलने में कुछ परेशानी आ सकती है।

ट्रांजैक्शन फीस
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट में ट्रांजैक्शन के लिए फीस (Transaction fees) बढ़ाएगा। बीएसई ने 20 अक्टूबर को इस संबंध में एक अनाउंसमेंट की थी। ऐसे में 1 नवंबर से शेयर मार्केट में ट्रांजैक्शन पर कुछ एक्स्ट्रा फीस चुकानी पड़ सकती है। इसका असर फ्यूचर और ऑप्शंस में ट्रेडिंग करने वाले निवेशकों पर होगा।

Pradesh Khabar

8d301e24-97a9-47aa-8f58-7fd7a1dfb1c6 (2)
e0c3a8bf-750d-4709-abcd-75615677327f

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!