
बगडोली शिविर में विशेष पिछड़ी जनजाति के 64 लोगों ने कराया उपचार
अम्बिकापुर 23 सितम्बर 2021/ कलेक्टर संजीव कुमार झा के निर्देशानुसार सीतापुर विकासखंड में स्थित ग्राम पंचायत रजपुरी के बगडोली मोहल्ले में विशेष पिछड़ी जनजातियों के लिए गुरुवार को विशेष शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर में 64 विशेष पिछड़ी जनजाति के लागों का निःशुल्क उपचार किया गया। शिविर में आये लोगों को कोरोना का टीका भी लगाया गया। शिविर में विभिन्न विभागों से संबंधित 9 मांग के आवेदन प्राप्त हुए जिनका निराकरण संबंधित विभाग के द्वारा की जाएगी।
जनपद मुख्यालय सीतापुर से 25 किमी दूर कोरवा-पंडो बाहुल्य ग्राम रजपुरी के पहाड़ी क्षेत्र बगडोलीपारा में विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यहां पर विशेष पिछड़ी जनजाति के लोग रहते हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शिविर में 64 लोगों का स्वास्थ्य जांच कर 30 लोगों को कोविड का टीका लगाया। शिविर के माध्यम से लोगों का निःशुल्क इलाज कर दवा वितरण किया गया। इस अवसर पर लोगों से कोरोना से सावधान रहने तथा सामाजिक दूरी का पालन करने की समझाईश दी गई साथ ही ग्रामीणों को मौसमी बीमारी से सावधान रहने तथा अपने आस पास साफ सफाई रखने की अपील की गई।
स्वास्थ्य शिविर में चिकित्सा अधिकारी डॉ जगमोहन मिंज सेक्टर, नेत्र सहायक अधिकारी श्रवण कुमार गुप्ता, सेक्टर सुपरवाइजर हरी प्रसाद यादव, एलएचवी आनंदी एक्का तथा अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।