
विश्रामपुर में 56 गणेश पूजन समितियों ने गणेश उत्सव का किया है आयोजन
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़ बिश्रामपुर
-नगर में की विभिन्न कॉलोनीयो एवं बाजार में कुल 56 गणेश समितियों द्वारा गणेश जी की प्रतिमाओं को स्थापना कर धूमधाम से पूजा अर्चना विधिवत की जा रही है तो वही कुछ समितियां 3 दिनों से गणेश प्रतिमा का विसर्जन कार्य में भी लगी हुई है।
इस संबंध में जानकारी के अनुसार कोयलांचल मे गणेश उत्सव धूमधाम से मनाई जा रही है। एसईसीएल विश्रामपुर के चोपड़ा कॉलोनी में 3, आरटीआई कॉलोनी में 3 ,डिपार्टमेंटल कॉलोनी में 2, डीएमक्यू कॉलोनी में 2,वार्ड क्रमांक 15 में 8, टू ए कॉलोनी में 6, जीएमक्यू कॉलोनी में 3 , 1 सी कॉलोनी में 5, गौरी शंकर मंदिर दशहरा मैदान में 1, जी एम क्यू कॉलोनी में 3 ,डबल स्टोरी कॉलोनी में 6, सतपता संतोषी मंदिर मी 1 ,बस्ती में 3, मुख्य बाजार राधा कृष्ण मंदिर एवं दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में 1-1 शिवनंदनपुर में 10, इतवारी बाजार मे 1 गणेश प्रतिमाएं स्थापित कर धूमधाम गणेश उत्सव मनाई जा रही है से । इस प्रकार कुछ गणेश पूजन समितियां भंडारे के साथ विसर्जन की प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी है। धूमधाम से रेड नदी एवम स्थानीय पासिंग नाला में गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ की अनुगूंज के बीच विसर्जन की क्रिया जारी है। विश्रामपुर पुलिस प्रतिदिन गणेश पंडालों का निरीक्षण कर शांति व्यवस्था बनाए रखने में सक्रिय दिख रही है ।