ताजा ख़बरेंदेशशिक्षा

Gandhi Jayanti 2021: महात्मा गांधी के अनमोल विचार, आपको जीवन में सफल होने में करेंगे मदद

Gandhi Jayanti 2021: देश की आजादी में महत्वपूर्ण योगदान निभाने वाले महात्मा गांधी की आज 152वीं जयंती मनाई जा रही है. आज भी उनके आदर्श और विचार लोगों का जीवन सफल बना रहे हैं.

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM

Gandhi Jayanti 2021: महात्मा गांधी ऐसे युग पुरुष थे जिन्होंने अपने कार्यों, विचारों और आदर्शों से एक नये युग का सूत्रपात किया। उन्हें गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर ने महात्मा की उपाधि दी तथा नेताजी सुभाष चन्द्र बोस ने राष्ट्रपिता का संबोधन दिया। गांधी जी ने जो विराटता अर्जित की थी वह अपने चरित्र और कर्म से, त्याग और बलिदान से, राष्ट्र के प्रति अपने समर्पण से और समाज सेवा के भाव से अर्जित की थी। गांधी जैसा लोकव्यापी और बहुआयामी व्यक्ति 20वीं सदी में पूरी दुनिया में नहीं हुआ।

Gandhi Jayanti 2021: बापू महामानव हैं, उपदेशक नहीं हैं, कर्मण्य महापुरुष हैं। उनकी विराटता की असली कसौटी उनकी सर्वकालिक प्रासंगिकता है। 19वीं सदी गांधी के जन्म की एवं 20वीं सदी उनके विलक्षण कर्म की है। मोहनदास करमचंद गांधी से लेकर महात्मा गांधी तक का जो लंबा सफर है, उसमें गांधीजी ने कई परेशानियों का सामना किया, अपमान सहा, लेकिन वे अपने कर्तव्यपथ से नहीं डिगे।

Gandhi Jayanti 2021: आज देशभर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 152वीं जयंती मनाई जा रही है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का पूरा नाम मोहनदास करमचंद गांधी था, उनका जन्म गुजरात के पोरबंदर में शुक्रवार 2 अक्टूबर 1869 को हुआ था. महात्मा गांधी ने पूरे जीवन सत्य और अहिंसा की राह चुनी. उन्होंने भारत की आजादी में महत्वपूर्ण योगदान निभाया था.

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)
WhatsApp Image 2025-09-03 at 7.26.21 AM
WhatsApp Image 2025-09-03 at 7.07.47 AM
WhatsApp Image 2025-09-02 at 10.51.38 PM
WhatsApp Image 2025-09-02 at 10.47.11 PM
WhatsApp Image 2025-09-02 at 10.40.50 PM
ABHYANTA DIWAS new (1)_page-0001

महात्मा गांधी ने अपने जीवन के आदर्शों के पथ पर चलते हुए अहिंसा को अपना कर अंग्रेजों को भारत छोड़ने पर मजबूर कर दिया था. कहते हैं कि कोई भी व्यक्ति महान पैदा नहीं होता है, उसे उसके आदर्श, विचार और सरलता ही महान बनाते हैं. महात्मा गांधी के आदर्शों पर चलकर हम भी अपने जीवन में कई अच्छे कार्य कर सकते हैं और अपने जीवन को महान बना सकते हैं. आइए जानते हैं महात्मा गांधी के उन विचारों को जिनसे अपने जीवन को सफल बनाया जा सकता है.

एक अहिंसा ही सबसे बड़ा धर्म है, वहीं जिंदगी का एक रास्ता है.

जब तक गलती की स्वतंत्रता नहीं होती, तब तक स्वतंत्रता का कोई अर्थ नहीं होता है.

पाप से घृणा करो और पापी से प्रेम करो.

जब भी आपका सामना किसी विरोधी से हो तो उसे प्रेम से जीतने की कोशिश करें.

अगर मनुष्य कुछ सीखना भी चाहे तो अपनी हर गलती से कुछ शिक्षा जरूर मिलती है.

खुद वो बदलाव बनिए, जो आप दुनिया में देखना चाहते हैं.

भविष्य इस बात पर निर्भर करता है कि आज आप क्या कर रहे हैं.

किसी भी व्यक्ति के विचार ही सबकुछ होते हैं, वह जैसा सोचता है वैसा बन जाता है.

खुद को खोजना का सबसे अच्छा तरीका है, खुद को दूसरों की सेवा में खो देना.

शांति का कोई दूसरा रास्ता नहीं है, इसका एकमात्र रास्ता शांति ही है.


Ashish Sinha

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!