14 अक्टूबर 2021 को विश्व दृष्टि दिवस
14 अक्टूबर 2021 को विश्व दृष्टि दिवस
P.S.YADAV/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// जिला अंधत्व नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी ने बताया है कि प्रति वर्ष की भाँति इस वर्ष भी 14 अक्टूबर 2021 को विश्व दृष्टि दिवस मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पी. एस. सिसोदिया के मार्गदर्शन में मनाया जाएगा। इस अवसर पर जिला मुख्यालय के साथ समस्त विकासखण्डों में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा।
जागरूकता कार्यक्रम में जन सामान्य को नेत्र दृष्टि की सुरक्षा, दृष्टिहीनता के कारण, इसके बचाव और समय पर उपचार के विषय में जानकारी दी जाएगी। इस बाबत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला सरगुजा के द्वारा सभी विकास खण्ड के खण्ड चिकित्सा अधिकारी को पत्र लिखा गया है। इस वर्ष गूगल मीट के माध्यम से सभी विकासखण्ड नेत्र सहायकों को गूगल मीट के माध्यम से जोड़ कर ग्रामीणों को नेत्र सुरक्षा के उपाय बचाव एवं उपचार के बारे में नोडल अधिकारी एवं नेत्र सर्जन डॉ० रजत टोप्पो के द्वारा नेत्र सुरक्षा एवं बचाव एवं उपचार के बारे विस्तृत चर्चा किया गया।