
विभिन्न ग्रामों में किया 55 लाख रूपये की विकास कार्यों की घोषणा
रायपुर 20 अक्टूबर 2021नगरीय प्रशासन, विकास एवं श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने विधान सभा क्षेत्र आरंग प्रवास के दौरान क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में 8.करोड 58 लाख रूपये के विकास कार्याे का लोकार्पण व भूमिपूजन किया तथा क्षेत्र के ग्रामीणों के मांग पर 55 लाख रूपये के विकास कार्याे की घोषणा भी की।

मंत्री जी के दौरा कार्यक्रम की शुरूआत सर्व प्रथम प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री माननीय भुपेश बघेल जी व राहुल गांधी जी के प्रमुख सलाहकार श्री सचिन राव एवं मंत्रीगणों के साथ ग्राम पारागांव में छत्तीसगढ़ शासन की सबसे महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरवा, बारी केअन्तर्गत निर्मित गौठान का निरीक्षण किया। महिला समूहों द्वारा गौठान से जुड़े व्यवसाय को देखकर मुख्यमंत्री एवं सभी ने महिला समुहों के कार्याे की प्रशंसा की। इस अवसर महिला स्व सहायता समूह के लिये इलेक्ट्रानिक चाक मशीन लगाने की घोषणा भी की।
मंत्री डॉ डहरिया ने अपने दौरा कार्यक्रम के दौरान ग्राम नारा के खलबोरा तालाब में 5 लाख रूपये के लागत से बनने वाले पचरी घाट निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया तथा प्राथमिक शाला में शेड निर्माण लागत 6.50 लाख रूपये व रंगमच निर्माण लागत 02 लाख रू. का घोषणा भी किया। 37.लाख80हजार रूपये से निर्मित होने वाले भानसोज से डिघारी पहॅंुच मार्ग (03 किमी.) के नवीनीकरण का भूमिपूजन तथा पंचायत भवन उन्नयन लागत 04.18 लाख रूपये का भूमिपूजन किया । उन्होंने ग्रामवासियों के मांग पर लोधी समाज सामुदायिक भवन हेतु 05 लाख, सीसी. रोड़ (यामिनी साहू के घर से नितु साहू के घर तक) के लिये 05 लाख, तथा रंगमंच निर्माण (दुर्गा उत्सव समिति बस स्टैण्ड) हेतु 02 लाख रूपये का घोषणा भी किया। ग्राम डिघारी में 05 लाख रूपये के लागत से बनने वाले सीसी. रोड़ का भूमिपूजन किया । इसी तरह सामुदायिक भवन (साहू समाज) हेतु 6.50 लाख, सी.सी. रोड़ निर्माण ( रोहित वर्मा के घर से चंद्रिका के खेत तक) हेतु 05 लाख, वार्ड क्र.07 में रंगमंच निर्माण हेतु 01 लाख, शीतला मंदिर ज्योति कक्ष हेतु 01 लाख रूपये का घोषणा भी किया। ग्राम मालीडीह में कनौजे समाज सामुदायिक भवन 03 लाख, सतनाम भवन 03 लाख, मंगल भवन 6.50 लाख रूपये के विकास कार्य का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया तथा रंगमंच निर्माण हेतु 02 रूपये का घोषणा भी किये। ग्राम खौली में सतनाम भवन हेतु 6.50 लाख रूपये का घोषणा किया गया। ग्राम कलई में आंगनबाड़ी भवन 06 लाख, प्राथमिक शाला भवन 05 लाख रूपये के विकास कार्य का भूमिपूजन किया गया तथा प्राथमिक शाला में अतिरिक्त कक्ष निर्माण हेतु 05 लाख, सी.सी. रोड़ निर्माण हेतु 05 रूपये का घोषणा भी किया गया। ग्राम खमतराई में धान उपार्जन केन्द्र 19.90 लाख, शेड निर्माण 06 लाख, व सामुदायिक शौचालय 4.50 लाख रूपये के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया तथा यादव समाज सामुदायिक भवन 6.50 लाख, स्कूल खेल मैदान का समतलीकरण 08 लाख व नलजल ।योजनांतर्गत स्वीकृत निर्माण कार्य 92.32 लाख रूपये के विकास कार्य का भूमिपूजन किया गया तथा साहू समाज सामुदायिक भवन 6.50 लाख एवं पचरी पिंचीग कार्य (मनरेगा) प्राक्कलन राशि अनुसार घोषणा किया गया। साथ ही 6.50 करोड़ की लागत से आरंग से कलई मार्ग (03किमी.) का डामरीकरण, चौड़ीकरण (पुल-पुलिया सहित) के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रमुख रूप से कोमल सिंह साहू खिलेश्वर देवांगन अध्यक्ष जनपद पंचायत आरंग, चन्द्रशेखर चन्द्राकर अध्यक्ष नगरपालिका आरंग, अनिता थानसिंग साहू जिला पंचायत सदस्य रायपुर, पिंटू कुर्रे जनपद सदस्य प्रतिनिधि, शारदा देवी वर्मा पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रायपुर, सुनिल बांधे, हरी बंजारे, भूषण साहू, गौरव चन्द्राकर, हिरेश चन्द्राकर, दिपेश्वरी नारायण पाल सरपंच पारागांव, हेमंत चन्द्राकर सरपंच नारा, उषा भुनेश्वर धीवर सरपंच भानसोज, लक्ष्मी बाई सारथी सरपंच डिघारी, रेखराम ध्रुव सरपंच मालीडीह, चमेली धनाजी चन्द्राकर सरपंच खौली, लीला कृष्णा कोसरिया सरपंच कलई, पोषण साहू सरपंच खमतराई, रूपेन्द्र वर्मा सरपंच, पुरूषोत्तम निषाद सरपंच, उत्तम टंडन, मोहन साहू, आदि उपस्थित थे।