
कोरबा: पाली नगर को शासन से मिला हाईटेक बस स्टैंड की सौगात, नगर पंचायत अध्यक्ष सहित सभी पार्षदों ने सीएम व सांसद प्रतिनिधि का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए जताया आभार
कोरबा/पाली :- महाशिवरात्रि के साथ ही नगर में आयोजित होने वाले दो दिवसीय पाली महोत्सव कार्यक्रम के दौरान मंच पर वर्चुअल रूप से जुड़े प्रदेश के मुखिया, सीएम भूपेश बघेल द्वारा पाली को हाईटेक बस स्टैंड का सौगात दिए जाने पर नगर पंचायत अध्यक्ष उमेश चन्द्र, उपाध्यक्ष विनय सोनकर, पार्षद मुकेश अग्रवाल, विष्णु ताम्रकार, दीपक जायसवाल सहित अन्य सभी पार्षदों ने मुख्यमंत्री के साथ हाईटेक बस स्टैंड के लिए प्रयासरत सांसद प्रतिनिधि एवं कांग्रेस कमेटी के प्रदेश संयुक्त महासचिव प्रशांत मिश्रा का भी आभार व्यक्त किया है।इस विषय पर अध्यक्ष उमेश चंद्रा ने कहा कि पाली नगर के भीतर से होकर गुजरी नेशनल हाइवे अनेक जिले सहित संभागों को जोड़ने के साथ- साथ आवागमन का भी मुख्य मार्ग है जहां हाईटेक बस स्टैंड के लिए प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया था ताकि अपने गंतव्य की ओर आवागमन करने वाले यात्रियों को सभी सुविधाएं सहज, सरल रूप से उपलब्ध हो सके तथा अन्य शहरों की तरह पाली नगर का भी विस्तार हो और एक अलग पहचान बन सके।उन्होंने बताया कि इस दिशा पर सांसद प्रतिनिधि श्री मिश्रा काफी दिनों से प्रयासरत थे और उनका यह अथक प्रयास रंग लाया जिसके परिमाण स्वरूप ग्राम पंचायत से नगर पंचायत के अस्तित्व में 11 वर्ष पूर्व ही आए पाली नगर को प्रदेश के माटीपुत्र एवं हितैषी मुख्यमंत्री की ओर से हाईटेक बस स्टैंड का सौगात मिला इसके लिए पुनः छत्तीसगढ़ के मुखिया व सांसद प्रतिनिधि का नगर पंचायत के सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की ओर से तहे दिल से आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित करते है।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]