
समाज को शिक्षित कीए वगैर उत्थान नही किया जा सकता। रविदास समाज की सम्भागीय बैठक में गंगा प्रसाद रवि बोले

गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़ सूरजपुर विश्रामपुर -संत रविदास समाज जन कल्याण सरगुजा संभाग छत्तीसगढ़ की बैठक संपन्न हुई ,जिसमें संभाग स्तरीय पदाधिकारियों का गठन किया गया।
इस अवसर पर लखनलाल कुर्रे ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि संत रविदास जी मानव सेवा पर जोर देता हुए कहा था कि असहाय जनो की सेवा से कोई बड़ा धर्म नही है अतः हम सब को महात्मा रविदास जी के बताए रास्ते पर चलना चाहिए ।
इस अवसर पर गत 15 वर्षों से नगर पंचायत विश्रामपुर के पार्षद के पद को सुशोभित करने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गंगा प्रसाद रवि ने नव पदस्थ पदाधिकार्यो को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे समाज का गौरवपूर्ण इतिहास रहा है ।आप उसे अध्ययन करे । इन्होने कहा कि समाज के लोगो शिक्षित करना होगा।अशिक्षा ही विकास की गति रोक देती अतः समाज को शिक्षित करने के लिए हम सब को सामने आना पड़ेगा ।
इस अवसर पर समाज के अशोक कुर्रे, अशोक सोनवानी, विनीत कुमार रवि ,रोहित रवि ,मनीष रवि ,आदेश कुमार रवि, राजेश कुमार रवि, श्यामलाल कुर्रे ,रंजीत कुर्रे, देवचरण चौधरी, ताराचंद रवि ,इंद्रजीत रवि ,दिनेश कुमार रवि, राजेंद्र हितकर ,आमिर कुर्रे सहित काफी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे