
मेगा लीगल सर्विस कैम्प में 5 लाख से अधिक हितग्राही लाभान्वित
हितग्राहियों को 7 करोड़ 91 लाख रुपए की सामग्री एवं सहायता राशि वितरित 8639 राजस्व प्रकरणो का भी हुआ निराकरण
मेगा लीगल सर्विस कैम्प में 5 लाख से अधिक हितग्राही लाभान्वित
P.S.YADAV/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// प्लान इण्डिया अवेयरनेस एण्ड आउटरीच प्रोग्राम के तहत राष्ट्रीय विधिक प्राधिकरण के तत्वावधान में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सरगुजा एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में 24 अक्टूबर को यहां कलेक्टोरेट परिसर स्थित लोकसेवा केंद्र में मेगा लीगल सर्विस कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प के माध्यम से जिले के 5 लाख 26 हजार 787 हितग्राही विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हुए।
इस दौरान हितग्राहियों को 7 करोड़ 91 लाख 74 हजार 333 रुपए की सामग्री एवं सहायता राशि वितरित की गई। मेगा लीगल सर्विस कैम्प में 8 हजार 639 राजस्व प्रकरण जैसे बंटवारा, नामांतरण, किसान किताब आदि का निराकरण किया गया। इसके साथ ही 2 लोगों को अनुकंपा नियुक्ति पत्र तथा दिव्यांगों को मोटराइज्ड ट्राइसिकल भी दिया गया। मेगा लीगल सर्विस कैम्प का ऑनलाइन शुभारंभ छत्तीसगढ़ उच्च न्यायायल के मुख्य न्यायाधीश ने अन्य न्यायाधीशों की उपस्थिति में छत्तीसगढ़ उच्च न्यायायल के कान्फं्रेस हॉल से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम में जिला स्तर पर जिला न्यायाधीश आरबी घोरे, पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले, जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार लंगेह स्वान कक्ष से तथा विकासखण्ड स्तर पर जनपद सभाकक्ष से अधिकारी एवं हितग्राही जुड़े थे। जिला न्यायाधीश आरबी घोरे ने कहा कि कमजोर वर्ग के लोगों को न्यायिक जागरूकता के साथ ही शासन की योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए। इन वर्ग के लोगों को यह एहसास नहीं होना चाहिए की वे समाज में अकेले और वंचित हैं।
जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार लंगेह ने मेगा लीगल सर्विस कैंप के माध्यम से विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हो रहे हितग्रहियों की संख्या तथा राजस्व प्रकरणों के निराकरण के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कैंप का आयोजन समय-समय पर होते रहना चाहिए ताकि अधिक से अधिक से हितग्राही योजनाओं से लाभ उठा सकें। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एएल ध्रुव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव जनार्दन खरे, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।