छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा

Ambikapur News : एक निश्चित कार्य पद्धति से कार्य करने के कारण भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है – रामप्रताप

भाजपा का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ

एक निश्चित कार्य पद्धति से कार्य करने के कारण भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है – रामप्रताप

P.S.YADAV/ब्यूरो चीफ/सरगुजा//  भाजपा जिला सरगुजा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं का सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय सभागार में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ हुआ। भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री पवन सहायक एवं पूर्व संगठन मंत्री रामप्रसाद के आतिथ्य तथा भाजपा जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह के अध्यक्षता में प्रशिक्षण का उद्घाटन सत्र प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर पूर्व संगठन महामंत्री राम प्रताप सिंह ने विषय “अपनी कार्य पद्धति और संगठन संरचना में हमारी भूमिका” पर व्याख्यान देते हुए कहा कि प्रशिक्षण एक दिन का विषय नहीं है बल्कि लगातार अपने व्यवहार में उतारने वाला विषय है, खुद में ढालने का विषय है, प्रशिक्षण का अर्थ है कि हमसे कोई दूसरा प्रेरणा ले। आगे उन्होंने भाजपा संगठन की एक विशेष पहचान बताते हुए कहा कि एक निश्चित कार्य पद्धति से भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनी है। प्रशिक्षण के दूसरे सत्र में “भारत वैश्विक परिदृश्य” विषय पर कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय ने कहा कि हमारे कर्मठ , जुझारू और देश के लिए समर्पित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से कोरोना महामारी के दौरान 135 करोड़ से अधिक लोगों का टीकाकरण संभव हो सका, विश्व स्तर पर यह बहुत बड़ी उपलब्धि रही कि सर्वप्रथम हमारे देश ने इस महामारी का टीका खोज निकाला।
आगे उन्होंने कहा कि वर्तमान में दुनिया के साथ भारत का जुड़ाव तथा भारत का आर्थिक विकास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के असाधारण राजनीतिक नेतृत्व के कारण ही संभव हो सका है। उद्घाटन सत्र में अध्यक्षता कर रहे भाजपा जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह कहा कि तीन दिवसीय प्रशिक्षण के आयोजन से भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को अनुभवी विषय वक्ताओं के द्वारा प्रशिक्षण और मार्गदर्शन प्राप्त होगा जिससे कार्यकर्ता सांगठनिक रूप से सशक्त एवं सक्षम बनेंगे। इस अवसर पर प्रस्तावना उद्बोधन रखते हुए पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सोनी ने कहा कि भाजपा संगठन में प्रशिक्षण का अपना विशेष महत्व है, प्रशिक्षण प्राप्त कर कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी राष्ट्र निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे।  इस अवसर पर भाजपा प्रदेश प्रशिक्षण सह प्रभारी अवधेश जैन ने आज के भारत की मुख्य विचारधारा हमारी विचारधारा विषय पर व्याख्यान देते हुए कहा कि भाजपा की विचारधारा अर्थात सांस्कृतिक राष्ट्रवाद, आर्थिक लोकतंत्र, अंत्योदय शिक्षा का भारतीयकरण तथा पंचनिष्ठाए हैं, आज यह विचारधारा मुख्य विचारधारा बन गई है।
इस अवसर पर चतुर्थ सत्र में “प्रदेश में राजनीतिक परिदृश्य भाजपा की भूमिका” विषय पर मार्गदर्शन करते हुए प्रदेश प्रशिक्षण विभाग सदस्य अनिल केसरवानी ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की वर्तमान भूमिका विपक्ष की है अतः प्रदेश सरकार की गलत नीतियों का विरोध और जन आकांक्षाओं को पूरा करने के संकल्प के साथ जनता के बीच सक्रिय भागीदारी निभाना हमारा लक्ष्य है। इस अवसर पर बदली हुई परिस्थिति में भाजपा का दायित्व भाजपा के वैशिष्ट्य की समझ विषय पर अपनी बात रखते हुए भाजपा प्रदेश मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक विचारनिष्ठ पार्टी है, भू सांस्कृतिक राष्ट्र की अवधारणा हमारे विचार का मूलभूत तत्व है, हम कार्यकर्ता आधारित जन संगठन हैं कार्यकर्ताओं का निर्माण एवं कार्य पद्धति का विकास हमारी विशेषता है। इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंह देव ने मीडिया के व्यवहार एवं उपयोग विषय अपनी बात रखते हुए कहा कि जनसंचार मूल रूप से समाज में संवाद का सशक्त माध्यम है प्रिंट मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और डिजिटल मीडिया के रूप में निरंतर इसका प्रभाव का विस्तार हो रहा है हमें भी मीडिया के साथ अद्यतन होना पड़ेगा।
आज प्रथम दिवस संपन्न हुए प्रशिक्षण सत्र में वरिष्ठ नेता त्रिलोक कपूर कुशवाहा जिला उपाध्यक्ष अंबिकेश केसरी संवाद प्रमुख संतोष दास तथा मंडल अध्यक्ष मधुसूदन शुक्ला ने अध्यक्षता की। प्रशिक्षण शिविर का संचालन जिला महामंत्री अभिमन्यु गुप्ता तथा शिविर प्रभारी देवनाथ सिंह पैकरा ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता मेजर अनिल सिंह, पूर्व सांसद कमलभान सिंह, भारत सिंह सिसोदिया, जिला सूरजपुर भाजपा जिला अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल, विजय नाथ सिंह, रामकिशुन सिंह, प्रबोध मिंज, फुलेश्वरी सिंह, अरुणा सिंह, मंजूषा भगत, डीके पूरिया, विनोद हर्ष, संतोष दास, रूपेश दुबे, अनिल अग्रवाल, मनोज गुप्ता, विजय व्यापारी, रोशन गुप्ता, विकास पांडे, मुनेश राजवाड़े ,दिनेश साहू, रामप्रवेश पांडे सर्वेश तीवारी, संजय सोनी, रवि जायसवाल, दुर्गा शंकर दास, निश्चल प्रताप सिंह, दीपक तोमर, वैभव सिंह देव, महेंद्र सिंह, रजनीश पांडे, राम केश्वर राजवाड़े दिनेश साहू, श्रवण दास, चंद्रिका यादव, अनिल सिंह, राम पुकार यादव, रज्जूराम ,शरद सिन्हा , जन्मजय मिश्रा, विश्व विजय तोमर, कैलाश मिश्रा,  अंशुल श्रीवास्तव, संजू वर्मा, शानू कश्यप, वीर सोनी ,हर्ष जयसवाल सहित अन्य कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Pradesh Khabar

8d301e24-97a9-47aa-8f58-7fd7a1dfb1c6 (2)
e0c3a8bf-750d-4709-abcd-75615677327f

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!