
देवरबीजा पुलिस ने नशा मुक्ति के खिलाफ अभियान चलाकर लोगो को किया जागरूक
बेमेतरा – पुलिस अधीक्षक बेमेतरा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसडीओपी बेमेतरा के मार्गदर्शन में जिले में थाना, चौकी प्रभारियों के द्वारा नशा मुक्ति के खिलाफ अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा हैं। इस अभियान के तहत 18 जून को देवरबीजा चौकी प्रभारी सुभाष सिंह एवं स्टाफ के द्वारा ग्राम खम्हरिया में नशा मुक्ति अभियान चलाया गया। जिसमें आमजनों को बताया कि बीडी, सिगरेट, शराब, गांजा जैसे नशा शारीरिक समस्याओं के साथ ही आर्थिक और सामाजिक स्तर पर भी नुकसान का कारण बनता हैं। लोगों को नशा नहीं करने का संकल्प व इसके दुष्प्रभाव के बारे में भी बताया गया। नशे से ग्रसित व्यक्ति तनाव में रहता हैं और उसे मानसिक परेशानियां घेर लेती हैं, इसके अलावा उसे स्वास्थ्य परेशानियां भी होती हैं और नशे में अपराध की ओर अग्रसर हो जाता हैं, क्योकि ऐसे ही व्यक्ति अपराधों को बढावा देता हैं, इसलिए हमें नशे से दुर रहना चाहिए। गुडाखु, तंबाकु, गुटका के लगातार सेवन से मुह धीरे-धीरे कम खुलने लगता हैं, जो कि कैंसर का कारण बनता हैं। किसी भी प्रकार का नशा को छोडने के लिए व्यक्ति को दृढ संकल्पित होने की आवश्यकता हैं। इसके लिए युवाओं को आगे आकर समाज में जागरूकता लाने की आवश्यकता हैं, ताकि समाज में सामाजिक मधुरता बना रहें। साथ ही बेमेतरा पुलिस द्वारा मादक पदार्थो की तस्करी करने वालों पर कडी नजर रखी जा रही हैं एवं अवैध शराब बिक्री करने वालों पर सूचना मिलते ही पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही किया जा रहा हैं। इस दौरान चौकी प्रभारी सुभाष सिंह, प्रधान आर. अशरफ खान, आरक्षक रमेश चंद्रवंशी, कैलाश पाटिल एवं समस्त स्टाफ, ग्रामीण, कोटवार उपस्थित रहें।