ताजा ख़बरेंदेशब्रेकिंग न्यूज़

जिस तरह झूठ बोलकर सत्ता मेंआने के बाद मोदी भाजपा सरकार जनता के हक की लड़ाई तो नहीं जनता की खून चूस रही है स्वामी नाथ जायसवाल

WhatsApp Image 2025-10-31 at 2.58.20 PM (1)

जिस तरह झूठ बोलकर सत्ता मेंआने के बाद मोदी भाजपा सरकार जनता के हक की लड़ाई तो नहीं जनता की खून चूस रही है स्वामी नाथ जायसवाल

नई दिल्ली प्रेस वार्ता में भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी नाथ जायसवाल ने बताया जिस तरह देश की संपदा आए दिन बेचने का कार्य मोदी सरकार और आए दिन डीजल पेट्रोल की बढ़ती हुई कीमत और देश की संपदा को अपने मित्रों तक देने का कार्य कर रहा है यह देश की सबसे बड़ी चिंता का विषय है कि यह व्यापारी सत्ता के उच्च स्तर पर बैठकर जिस तरह से बिक्री केंद्र खोल दिए हैं इससे देश की बेरोजगारी अर्थव्यवस्था की कमर टूट रही है लेकिन बड़े पूंजीपति जैसे खून चूसने का काम जनता से कर रहा है आप देख सकते हैं एयर इंडिया की बोली लगी, सिर्फ 2 ही लोग आये। एक, रतन टाटा और दूसरे स्पाइस जेट के अजय सिंह गौरतलब बात ये है की दोनों ने ही ये बोली अपने व्यक्तिगत स्तर पे लगाई है मतलब “स्पाइस जेट” कम्पनी या “टाटा समूह” ने बोली नहीं लगायी है। अडानी ने एयरपोर्ट किराये पर लिए लेकिन एयरलाइन नहीं खरीद रहा है। कोई पूछेगा क्यों ? क्योंकि भैया अडानी और अम्बानी सिर्फ वही धंधा करते हैं जिसमें वो सरकार की मदद से जनता का खून चूस सकें। एयरपोर्ट में अडानी ने ज्यादा बोली लगाई, एयरपोर्ट लेते ही अडानी ने लखनऊ से मेंगलोर तक के एयरपोर्ट चार्ज बढ़ा दिए। अब एयरलाइन को अपना धंधा करना है तो अडानी को पैसा चुकाएंगी ही। एक शहर में 4 एयरपोर्ट तो हैं नहीं जो एयरलाइन के पास ये ऑप्शन हो की अडानी का महंगा है तो चलो दूसरे एयरपोर्ट पर चलते हैं।

लेकिन यदि अडानी एयरलाइन ले लेगा तो जनता का जबरिया खून नहीं चूस पायेगा, क्योंकि रेट बढ़ाने पर जनता दूसरी एयरलाइन का टिकट खरीद लेगी। यही मुकेश अम्बानी की रिलायंस कांग्रेस सरकार में अपने 1400 पेट्रोल पम्प बंद करके मार्किट से भाग गयी थी क्योंकि ONGC, BPCL और IOCL ने मार्किट में कड़ी टक्कर दे रखी थी।

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

भविष्यवाणी कर रहा हूँ लिख के रख लो, अडानी सरकार की वाणिज्यिक रेल यानी कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया खरीदेगा, आने वाले समय में भारतीय रेल भी खरीदेगा। सबसे ऊँची बोली लगाएगा क्योंकि वहां कोई अन्य कॉम्पटीटर नहीं है। वहां जितना चाहे दाम बढ़ा कर जनता का खून चूस सकता है। और भक्तों को लगता है इस प्राइवेटाइजेशन से उनपर क्या फ़र्क़ पड़ेगा यही सब देखकर तीन काले कानून जिस तरह से किसान पर थोप कर उनको बिचौलियों के हाथ में बेचने और बड़े पूंजीपतियों से सौदेबाजी करने का काम किया गया है आज किसान त्रस्त हैं परेशान हैं श्रमिक परेशान हैं देश का मध्यवर्गीय जो रोजमर्रा की जिंदगी जीने वाले महंगाई से पीड़ित है लेकिन सत्ता के भूखे देश की जनता की तकलीफ और भूख नहीं देख पा रही है आने वाले समय में यह व्यथा को देखते हुए देश की जनता बताएगी कि जिस तरह से इस सत्ता के शिखर पर आपको पहुंचाया है उस तरह नीचे कैसे किया जाएगा क्योंकि जनता देश का निर्णायक होता है और जनता को धोखा देना इनका दिनचर्या बन गया है भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी जायसवाल ने कहा देश के 135 करोड़ प्रबुद्ध जनता को धोखा देकर अब यह चैन से नहीं बैठ सकते इनका कलि करतूतों का पोल खुल चुका है इनके करतूतों का भंडार भर चुका है देश त्रस्त है और ए चुनाव के लिए मस्त हैं अब जागरूप बन कर अपने अधिकार के लिए लड़ना पड़ेगा मोदी जी कह चुके हैं कि आप निर्भर बनो उसी को अपना हथियार बनाकर इनको देश के जागरूक जनता को बताना पड़ेगा कि हमारा सबसे बड़ा अधिकार मताधिकार है उसका दुरुपयोग कर कर जिस तरह से हमें रोटी से तेल और बढ़ती हुई महंगाई का मार दे रहे हो तो आप का उपचार करना अनिवार्य है हमारा अधिकार है

Ashish Sinha

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)
WhatsApp-Image-2025-09-23-at-1.09.26-PM-300x300
IMG-20250923-WA0360-300x300
WhatsApp-Image-2025-09-25-at-3.01.05-AM-300x298
BackgroundEraser_20250923_132554448-1-300x298

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!