
शांति व्यवस्था बनाए रखने लगाई गई मजिस्ट्रीयल ड्यूटी
शांति व्यवस्था बनाए रखने लगाई गई मजिस्ट्रीयल ड्यूटी
P.S.YADAV/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// 9 नवम्बर से 11 नवम्बर 2021 तक आयोजित छठ पूजा के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपर कलेक्टर एएल ध्रुव के द्वारा अधिकारियों की मजिस्ट्रीयल ड्यूटी लगा दी गई है। जारी आदेशानुसार अनुविभागीय दण्डाधिकारी अम्बिकापुर प्रदीप कुमार साहू को अम्बिकापर का सम्पूर्ण प्रभार, अनुविभागीय दण्डाधिकारी उदयपुर अनिकेत साहू को सम्पूर्ण प्रभार उदयपुर, अनुविभागीय दण्डाधिकारी अनमोल विवेक टोप्पो सम्पूर्ण प्रभार सीतापुर का दायित्व सौंपा गया है।
इसी तरह डिप्टी कलेक्टर प्रवीण कुमार भगत एवं नायब तहसीलदार अनिरूद्ध मिश्रा को स्थानीय शंकर घाट अम्बिकापुर, तहसीलदार इरशाद अहमद एवं नायब तहसीलदार संजीत पाण्डेय को श्याम घुनघुट्टा डेम, तहसीलदार भूषण मण्डावी को थाना कोतवाली क्षेत्र, नायब तहसीलदार किशोर कुमार वर्मा को थाना गांधीनगर क्षेत्र तथा नायब तहसीलदार मनिष कुमार सूर्यवंशी को मणिपुर चौकी क्षेत्र अवस्थित समस्त पूजा स्थल एवं तालाब का दायित्व सौंपा गया है।