
नशा मुक्त भारत अभियान
पं. रेवती रमण महाविद्यालय में हुआ नशा मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम का आयोजन
छात्रों ने रंगोली, चित्रकला, निबंध के माध्यम से दिया जागरूकता का संदेश
सूरजपुर/19 मार्च 2021/ कलेक्टर रणबीर शर्मा एवं जिला पंचायत सीईओ आकाश छिकारा के निर्देशन में जिले के पं. रेवती रमण शासकीय महाविद्यालय में जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान का आयोजन किया गया। नशा मुक्त भारत बनाने के लिए समाज के लोगों को जागरूक करने जागरूकता फैलाने के लिए पं. रेवती रमण शासकीय महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें छात्र व छात्रों ने रंगोली चित्रकला, निबंध, के माध्यम से जागरूकता फैलाने जैसे नो स्मोकिंग, नो ड्रग्स, नो टोबैको आदि बनाकर लोगों को जागरूकता का संदेश दिया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ.एस.एस. अग्रवाल ने छात्रों को संबोधित करते कहा कि देश का अधिकांश व्यक्ति किसी न किसी नशे के गिरफ्त में है। इस अभिशाप को अपने इच्छा शक्ति से समाप्त किया जा सकता है। हमें समाज में फैले नशे के इस अभिशाप को मिलकर जड़ से समाप्त करना है। परिवार प्रथम पाठशाला है आप सभी परिवार के सदस्यों को जागरूक करें तथा निरंतर जागरूकता फैलाकर परिवार में खुशहाली लाएं। उन्होंने कहा कि इस गंभीर विषय पर सभी को चिंतन करने की आवश्कता है। जो सभी के इच्छा शक्ति से ही संभव है। इसी तरह सभी उपस्थित अधिकारियों ने भी अपने उद्बोधन में नशा को जड़ से समाप्त करने जागरूक होने की बात कही। छात्रों ने शराब, नशे की इंजेक्शन, गुटका, तम्बाकू से मुक्त होने संकल्प लेकर कहा – हम सबका एक ही नारा, नशा मुक्त हो भारत हमारा।
कार्यक्रम के दौरान उपसंचालक समाज कल्याण बेनेदिक्ता तिर्की, जिला आबकारी अधिकारी रामकृष्ण मिश्रा, विधिक सेवा प्राधिकरण सूरजपुर, प्राचार्य डाॅ. एस.एस. अग्रवाल,सांस्कृतिक प्रभारी श्रीमति प्रतिभा कश्यप एवं महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं कर्मचारी सहित छात्र-छात्राएं भारी संख्या में उपस्थित थे।
नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत रंगोली, चित्रकला, निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम कु. प्रीति सिंह पीजीडीसीए, द्वितीय कु. रेशमी जायसवाल बीए तृतीय वर्ष, तृतीय कु. मनीषा सोनी बीएससी द्वितीय वर्ष, चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम कु. उर्मिला राजवाड़े बीएससी प्रथम वर्ष, द्वितीय चंदन कुमार बीएससी प्रथम वर्ष, तृतीय कु. रेशमा सिद्दीकी एमए प्रथम सेमेस्टर, निबंध प्रतियोगिता में प्रथम कु. रेशमा सिद्दीकी एमए प्रथम सेमेस्टर, द्वितीय उर्मिला राजवाड़े बीएससी प्रथम वर्ष तृतीय कु. प्रीति सिंह पीजीडीसीएको पुरूस्कृत कर सम्मानित किया गया।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]