
दीपक बैज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद का दौरा-कार्यक्रम 03 फरवरी 2025
दीपक बैज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद का दौरा-कार्यक्रम 03 फरवरी 2025
रायपुर 03 फरवरी 2024 (सोमवार) दीपक बैज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद का दौरा-कार्यक्रम 03 फरवरी 2025 प्रातः 10:30 आफिसर्स कॉलोनी, देवेन्द्र नगर से विमानतल, रायपुर के लिए प्रस्थान. 11:00 रायपुर से सरायपाली के लिए प्रस्थान. द्वारा-सड़क मार्ग दोप. 12:00 सरायपाली आगमन एवं आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे. 01:30 सरायपाली से रायगढ़ के लिए प्रस्थन. द्वारा-हेलीकाप्टर-VT-GVF- 02:00 रायगढ़ आगमन एवं आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे. 02:30 रायगढ़ से पत्थलगांव, जिला-जशपुर के लिए प्रस्थान. अप. 03:00 पत्थलगांव आगमन एवं आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे. द्वारा-हेलीकाप्टर-VT-GI K सायं. 04:00 पत्थलगांव से रायपुर के लिए प्रस्थान. द्वारा-हेलीकाप्टर-VT-GVK 05:30 विमानतल, रायपुर आगमन एवं प्रस्थान. द्वारा-हेलीकाप्टर-VI-V द्वारा-सक 06:00 आफिसर्स कॉलोनी, देवेन्द्र नगर, रायपुर आगमन एवं आरक्षित. अध्यक् को “Z+” (जेड प्लस) श्रेणी सुरक्षा प्राप्त है। अध्यक् का ब्लड ग्रुप “A+” रिपिट “A” Positive” है। प्रवास के दौरान आवश्यक फालो पॉयलेटिंग तथा बूलेटप्रुफ वाहन एवं सुरक्षा पदत्त सुविधाओं की व्यवस्था प्रवास के दौरान सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) पालदेव, मो. नं. 7000281412 साथ रहेंगे।