
Advanced Academy में NEET की कक्षाएं का शुभारंभ किया गया।
Advanced Academy में NEET की कक्षाएं का शुभारंभ किया गया।
Advanced Academy अंबिकापुर में बाल दिवस के उपलक्ष में मुख्य अतिथि के रुप में नगर निगम अंबिकापुर महापौर डॉ अजय तिर्की जी का आगमन हुआ एवं विशिष्ट अतिथियों के रूप में वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ वीके सिंह सर राजमोहिनी देवी कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र अंबिकापुर का आगमन हुआ
जिसमें डॉ अजय तिर्की महापौर के द्वारा Advanced Academy में NEET की कक्षाएं का फीता काटकर शुभारंभ किया। गया जिसमें स्वागत की कड़ी में Advanced Academy के डायरेक्टर प्रेम गुप्ता के द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। जिसके पश्चात डॉ अजय तिर्की महापौर एवं डॉ वीके सिंह Advanced Academy के आधारस्तंभ अवधेश प्रसाद गुप्ता एवं एडवांस एकेडमी के डायरेक्टर के द्वारा माता स्तुति एवं भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के समक्ष दीप प्रज्जवलित किया गया। इसके बाद Advanced Academy के छात्रों के द्वारा बहुत ही मनमोहक स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया एवं प्री एग्रीकल्चर में चयनित छात्रों को अतिथियों के द्वारा मेडल एवं प्रमाण पत्र से सभी PAT में चयनित विद्यार्थियों को सम्मानित किया। गया एवं छात्रों का मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि डॉक्टर के द्वारा विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया गया एवं स्वागत किया गया जिसमें कुछ CGPAT चयनित छात्रों को सम्मानित किया गया। किशोर चंद्र पटेल अर्चना दिव्या, नंदलाल पटेल, गुर्जर चंद्रदेव सिंह, आदर्श और विनय रजक, सन्तोष सिंह, ममता सिंह आकांक्षा मानी, ज्योति, खुशबू,प्रियंका, सुनिल गुप्ता लोकेश्वर गुप्ता आदित्य, जागृति घोष, मोहित पंडित, छोटू यादव विद्या भगत आदि इन सभी छात्रों को आदरणीय नगर निगम महापौर डॉ अजय तिर्की एवं डॉ वीके सिंह सर कृषि विज्ञानिक के द्वारा सम्मानित किया।